Suchnaji

BSP के ईडी पीएंडए का अतिरिक्त चार्ज ईडी प्रोजेक्ट एस मुखोपाध्याय को, जानिए किन-किन को विदाई दे रहा OA

BSP के ईडी पीएंडए का अतिरिक्त चार्ज ईडी प्रोजेक्ट एस मुखोपाध्याय को, जानिए किन-किन को विदाई दे रहा OA

अज़मत अली, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट को तत्काल दो ईडी की जरूरत है। ईडी माइंस का पद कई महीने से रिक्त है। अब ईडी पीएंडए का भी खाली हो गया है। ईडी पीएंडए एमएम गद्रे 31 मार्च को रिटायर हो गए हैं। इनके स्थान पर नए ईडी का चयन होना बाकी है। फिलहाल, कामकाज संभालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सेल प्रबंधन ने कर दिया है।

Breaking News: SAIL BSP के GM IR जेएन ठाकुर ने मचाया कोहराम, ऑपरेटिंग अथॉरिटी और ठेकेदारों में हड़कंप, मजदूर बोले-सर, 4 हजार तक मजदूरी वापस लेते हैं ठेकेदार

AD DESCRIPTION

ईडी प्रोजेक्ट एस मुखोपाध्याय को ईडी पीएंडए का अतिरिक्त चार्ज सौंप दिया गया है। जब तक नए ईडी का चयन नहीं हो जाता, आप एस मुखोपाध्याय से मिलकर अपना काम करा सकते हैं। वहीं, पूर्व ईडी माइंस तपन सूत्रधार के रिटायरमेंट के बाद यहां भी नए ईडी की दरकार है।

ये खबर भी पढ़ें:  कर्मचारियों को 39 माह का बकाया एरियर देने से पहले सोया SAIL प्रबंधन, BSP IR के सामने नगाड़ा बजाकर जगाएगा BWU

बताया जा रहा है कि सेल के अन्य इकाइयों में भी ईडी का रिक्त पद है। जल्द ही इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए कई विभागों के सीजीएम ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। चेहरे और छवि को चमकाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। बड़े साहब की नजरों में बने रहने के लिए कई तरह के दांव भी चल रहे हैं।

इधर-बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन की ओर से मार्च माह में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों का सम्मान समारोह सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। प्रगति भवन में सम्मान समारोह शाम 6.30 बजे से शुरू होगा।

ये खबर भी पढ़ें:  CM भूपेश बघेल सरकार के फैसले पर कब्जा, Effluent Treatment Plant और विद्युत सब-स्टेशन की जगह पर डोम शेड

सेवानिवृत्त अधिकारियों में ईडी पीएंडए एमएम गद्रे, जीएम एमआरडी दिपांकर रॉय, एसएस मोहन्ती (एफएंडए), ज्वाइंट डायरेक्टर- डॉ. नीता शर्मा (मेडिकल), सीनियर डिप्टी डायरेक्टर-डॉ. मोहनलाल (मेडिकल), एजीएम-सईद राशिद अली (टीईडी), सीनियर मैनेजर- अंजली पिल्ले (पर्सनल), मैनेजर-अविनाश केदार (आरएसएम) जयंता जोशी (टीए, सीजीएम यूटिलिटी) को ओए-बीएसपी द्वारा सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम की जानकारी ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने दी है। बता दें कि ईडी पीएंडए को विदाई देने के लिए मातहत विभागों के प्रभारी, अधिकारी इस्पात भवन पहुंचे।