- बीएसओए चुनाव में अधिकारियों से सक्रिय साझेदारी की अपील।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। 25 फ़रवरी को बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बीएसओए) के सेक्टर 04F स्थित कार्यालय परिसर में बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बीएसओए) के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष सहित जोनल रिप्रेजेन्टेटिव का चुनाव होगा।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट: सामूहिक बीमा के 599 रुपए के प्रीमियम पर बवाल शुरू
बीएसएल सहित बोकारो स्टील के दिल्ली, कोलकाता तथा रांची स्थित कार्यालय के लगभग 1800 अधिकारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगें। इसे देखते हुए बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य महा प्रबंधक (कार्मिक) सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बीएसओए) चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर हरिमोहन झा तथा महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सह अलटरनेट रिटर्निंग ऑफिसर एनए सैफी ने बीएसएल अधिकारियों से चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।



बोकारो के बाहर अवस्थित बीएसएल के अधिकारी ऑफिशियल इ- मेल (e-mail) के माध्यम से सुबह 10 बजे से संध्या 03 बजे तक मतदान कर सकते हैं। चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि चुनाव से सम्बंधित सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।