- अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टी दिलेश्वर ने विधायक रिकेश सेन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के जल प्रबंधन विभाग (Water Management Department) के कर्मी व बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) के अतिरिक्त महासचिव टी. डीलेश्वर राव को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने विधायक प्रतिनिधि बनाया है। टी दिलेश्वर राव विधायक प्रतिनिधि के रूप में संयंत्र प्रबंधन के साथ बैठकों में शामिल होंगे।
साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा ठेका श्रमिकों के लिए खास कर जो वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र एवं भिलाई नगर निगम के एरिया में निवासरत हैं, उनकी बातों को विधायक रिकेश सेन तक आसानी से पहुंचाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL के Durgapur Alloy Steel Plant में हादसा, 80% झुलसा कर्मचारी
शासन-प्रशासन स्तर पर उसका निदान एवं श्रमिकों की अन्य सभी समस्याओं का निराकरण करने का कार्य करेंगे। टी दिलेश्वर राव को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर भिलाई के श्रमिक बिरादरी में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टी दिलेश्वर ने विधायक रिकेश सेन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है जिस विश्वास के साथ उन्हें विधायक जी द्वारा अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है, उस पर मैं अपने आपको सही साबित करने का पूरा प्रयास करूंगा।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: भिलाई स्टील प्लांट और Durgapur Steel Plant में एक्सीडेंट, मचा हड़कंप
विधायक की कार्य शैली एवं उनके आचरण के अनुसार जनहित के कार्यों में हमेशा तत्पर रहूंगा। विधायक प्रतिनिधि के रूप में श्रमिकों के हितार्थ शासन की श्रमिक नीतियों के तहत जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को मिल सके, इस दिशा में लगातार सार्थक प्रयास करता रहूंगा।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन, EPFO, 900 करोड़ की सब्सिडी और पेंशन कैलकुलेशन की रिपोर्ट
टी दिलेश्वर राव की नियुक्त पर अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, खुबचंद वर्मा, शिव बहादुर सिंह, अमित वर्मन, विमल पाण्डे, सी नरसिंह राव, नोहर सिंह गजेंद्र, कन्हैया लाल अहीरे, जितेंद्र देशलहरा, मनोज डडसेना, डी आर सोनवानी, रविंदर कुमार, प्रदीप सिंह, सुजीत सोनी आदि ने बधाई दी है।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: URM के इन 3 चेहरों ने किया कमाल, पढ़िए डिटेल