Suchnaji

SAIL BSL सुझाव मेला: उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने कर्मचारियों ने दिए 175 सुझाव

SAIL BSL सुझाव मेला: उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने कर्मचारियों ने दिए 175 सुझाव

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल के सेंटर ऑफ डिजिटल एक्सीलेंस में सेंट्रल इलेक्ट्रिकल समूह के कर्मियों के लिए सुझाव मेला का आयोजन किया गया। कर्मचारियों के मन की बात को जानने के लिए प्रबंधन ने मेला लगाया। उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने आदि विषयों पर कर्मचारियों ने खुलकर सुझाव दिए। प्रबंधन को मिले सुझाव पर अमल करने की तैयारी भी की जा रही है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:   Breaking News: SAIL ने EPFO पोर्टल पर EPS 95 ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने की अंतिम 21 अप्रैल तक बढ़ाई

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) देवाशीष सरकार, महाप्रबंधक (आईईडी) पीके गुप्ता, महाप्रबंधक (ईटीएल) केतन चावड़ा, महाप्रबंधक (ईआरएस) बीके राय, महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण-विद्युत) दिलीप कुमार, महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण-विद्युत) जे साहू, महाप्रबंधक (ईटीएल) प्रकाश कुमार, महाप्रबंधक (कैपिटल रिपेयर-विद्युत) वीआर नारायण, महाप्रबंधक (ईटीएल) एल सोरेन सहित सेंट्रल इलेक्ट्रिकल के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के आरम्भ में प्रबंधक (आईईडी) प्रीति प्रिया ने सुझाव मेला के उद्देश्यों की जानकारी दी। देवाशीष सरकार ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संयंत्र में उत्पादकता बढ़ाने तथा उत्पादों के लागत कम करने में कर्मियों द्वारा दिए गए सुझाव को अहम बताया। सुझाव मेला में कर्मियों ने संयंत्र की बेहतरी के लिए 175 सुझाव दिए। सुझाव मेला के समन्वयन में प्रबंधक (ईटीएल) पी कुमारी का अहम योगदान रहा।