- असुरक्षित कार्य परिस्थितियां और घातक दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकना, आधुनिकीकरण, कर्मचारियों की भर्ती, वेतन पुनरीक्षण के लंबित मुद्दे छाए रहे।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट में लगातार हो रहे हादसे पर कर्मचारी यूनियनें भड़की हुई हैं। डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह के कार्यालय का घेराव किया। सेल प्रबंधन होश में आओ के नारे लगे। सेफ्टी पर बेहतर व्यवस्था, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। सात सूत्रीय मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा गया है।
संयुक्त यूनियन के बैनर तले दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारी डीआइसी कार्यालय तक पहले पैदल मार्च निकाला। कार्यालय के सामने सामूहिक रूप से एकत्रित हुए। मृतकों के आश्रित को नौकरी और मुआवजा की मांग की गई।
इस दौरान कॉर्पोरेट नीति के उद्देश्य के रूप में संगठन में अलोकतांत्रिक वातावरण स्थापित करना, असुरक्षित कार्य परिस्थितियां और घातक दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकना, आधुनिकीकरण, कर्मचारियों की भर्ती, वेतन पुनरीक्षण के लंबित मुद्दे, आरएफआईडी और बॉयोमीट्रिक, प्रोत्साहन योजना की समीक्षा आदि विषयों का भी मांग पत्र में जिक्र किया गया है।
दुर्गापुर स्टील प्लांट के सभी सात ऑपरेटिंग ट्रेड यूनियनों के नेतृत्व में घातक दुर्घटनाओं की एक शृंखला और सुरक्षा के घोर उल्लंघन के संबंध में असंतोष व्यक्त किया गया।
श्रमिक नेताओं का कहना है कि मानदंड, एसओपी का दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) में पालन नहीं किया जा रहा है। उत्पादन के नाम पर असुरक्षित कार्य कराया जा रहा है, जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन की ताज़ा खबर: EPFO कार्यालय के बाद अब कलेक्टर को पेंशनर्स ने घेरा
प्रबंधन की भेदभावपूर्ण कार्रवाइयां कमजोर कर रही हैं। दुर्गापुर स्टील प्लांट में द्विदलीय एवं संयुक्त निर्णय लेने की मांग करते हुए तत्काल समाधान की मांग की। सेल के स्थायी और अनुबंध दोनों श्रमिकों के वेतन संशोधन के सभी लंबे समय से लंबित मुद्दे,आधुनिकीकरण, वार्षिक बोनस का निपटान और मृतक श्रमिक के निकटतम परिजन को अनुकंपा नियुक्ति की वकालत की गई। वे प्रशिक्षु जिन्होंने रोजगार के दौरान और उससे उत्पन्न दुर्घटना के कारण अपनी जान गंवा दी, उनके परिवार का सहारा प्रबंधन बने।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन की ताज़ा खबर: EPFO कार्यालय के बाद अब कलेक्टर को पेंशनर्स ने घेरा