सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट ने कब्जेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले ही बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंअ एक्रिय हो गया है। लगातार कई दिनों से कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को सेक्टर-4 मार्केट में अवैध रूप से दुकान लगाने वालों पर गाज गिरी। अस्थायी निर्माण को तोड़ दिया गया है।
सेल भिलाई इस्पात संयंत्र इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध सेक्टर-04 A Market में बड़ी कार्यवाही की गई है। 35 से अधिक अवैध निर्माण जेसीबी की मदद से तोड़े गए और हटाए गए।
भट्टी थाना पुलिस बल भारी संख्या में तैनात रहा।
संपदा न्यायालय के आदेश पर कार्यवाही संपन्न हुई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 35 से अधिक अवैध निर्माण को हटाया गया।