- एसएमएस न्यू स्थित सीजीएम ऑफिस में सीजीएम धवन तथा पर्सनल के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक हुई।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट (SAIL Bokaro Steel Plant) से एक बड़ी खबर आ रही है। बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के बाद अब स्टील मेल्टिंग शॉप-1 से विवाद की खबर आ गई। शुक्रवार को कर्मचारियों ने चीफ जनरल मैनेजर कार्यालय का घेराव किया। प्रबंधन विरोधी नारेबाजी की गई।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन पर एक और झटका, पेंशन के हकदार नहीं होने का मैसेज वायरल, EPFO चुप
एसएमएस-1 के कर्मचारियों ने स्वतः स्फूर्त होकर बायोमैट्रिक अटेंडेंस के विरोध में अपने सीजीएम के यहां हंगामा किया। उन्होंने एक स्वर में कहा कि मजदूरों की लंबित मांगों को पूरा किए बिना हम बायोमैट्रिक अटेंडेंस प्रणाली मंजूर नहीं करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा
बीएसएल में बायोमेट्रिक विवाद बढ़ते जा रहा है।
एसएमएस 2 & सीसीएस के बाद आज एसएमएस न्यू में भी सभी कर्मियों ने यूनियन भावना से ऊपर उठ अपनी निजता पर प्रहार होता देख एक बैठक की। एसएमएस न्यू स्थित सीजीएम ऑफिस में सीजीएम धवन तथा पर्सनल के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक हुई।
ये खबर भी पढ़ें : शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा
कर्मियों ने अन्य संयंत्र कर्मियों को भी यह संदेश दिया कि जब कभी हमारी समस्या आएगी तो विभाग स्तर पर सभी कर्मी बिना यूनियन के झंडे का रंग देखे, एक साथ खड़े रहेंगे। सभी कर्मियों ने सीधे शब्दों में कहा कि जब अनुचित तरीके से हमारी बायोमेट्रिक डाटा लिया गया है।
संविधान के आर्टिकल 21 का उल्लंघन के साथ ही information technology act 2011 का भी उल्लंघन है। जो कि हमारी निजता पर प्रहार है। यह किसी भी प्रकार से स्वीकार करने योग्य नहीं है, जबकि 87 माह से अभी तक वेतन समझौता लंबित है। ऐसे में इसे स्वीकार करने का कोई औचित्य ही नहीं है।
साथ ही कर्मियों ने ये भी कहा कि उच्च प्रबंधन हमारी लंबित मांगों पर जब तक एनजेसीएस मीटिंग में विचार नहीं कर लेती, बीएसएल प्रबंधन बायोमैट्रिक सिस्टम को तब तक लागू नहीं करें।