- उम्मीद है कि टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी एवं दर्शक सेफ्टी के प्रति और अधिक जागरूक होंगे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में सेफ्टी का संदेश प्रसारित करने के उद्देश्य से पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक ने सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया। स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) द्वारा आयोजित सेफ्टी कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सेक्टर 1 क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट ने सेलेबल स्टील में अब तक की सर्वश्रेष्ठ लोडिंग का बनाया रिकॉर्ड
भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक सेफ्टी एवं फायर सर्विसेज प्रवीण राय भल्ला ने उद्घाटन किया। ओपनिंग मैच राइट्स एवं कलिंगा वॉरियर्स के बीच हुआ। कलिंगा वॉरियर्स ने मैच जीत लिया।
ये खबर भी पढ़ें : 71 कर्मचारियों-अधिकारियों से भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन खुश, दिया इनाम, पढ़िए नाम
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) द्वारा सेक्टर 1 क्रिकेट ग्राउंड पर सेफ्टी कप क्रिकेट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 6 अप्रैल से शुरू हुआ। मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण राय भल्ला ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इंटक द्वारा सेफ्टी के लिए किए गए इस पहल की मैं सराहना करता हूं। हमें उम्मीद है कि टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी एवं दर्शक सेफ्टी के प्रति और अधिक जागरूक होंगे।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Durgapur Steel Plant: फिर हादसा, आग से कन्वेयर बेल्ट जला, गैलरी ध्वस्त
इंटक द्वारा आयोजित सेफ्टी कप क्रिकेट टूर्नामेंट मनोज के अंतर्गत 8 पूल बनाए गए है। प्रत्येक पूल में तीन तीन टीम में है। प्रत्येक मैच 8-8 ओवर का खेला जा रहा है। प्रत्येक दिन चार मैच खेले जाएंगे। शनिवार को खेले गए पहले मैच में राइट्स विरुद्ध कलिंगा वारियर्स के मध्य खेला गया। कलिंगा वॉरियर्स ने यह मैच 30 रनों से जीता।
मैन ऑफ़ द मैच विमल रहे। कलिंगा वॉरियर्स ने 8 ओवर में 83 रन बनाएं। राइट्स ने आठ ओवर में 53 रन बनाएं। इस अवसर पर यूनियन महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि, उप महासचिव जयंत बराटे, शिव शंकर सिंह, गणेश प्रसाद, जीआर सुमन, राजकुमार, जसवीर सिंह, ताम्रध्वज सिंह, अनिल पारखे, श्रवण पांडेय, चेतन खोबरागड़े, एजे संतोष, आजाद अहमद खान उपस्थित रहे। अंपायर हरिशंकर यादव एवं जीवनलाल एवं स्कोरर विनोद देवघरे व कॉमेंटेटर अजय तुमरिया एवं अभय कुमार थे।