- पेंशनर्स का दर्द साझा करते हुए लिखा गया कि मोदी जी आशा है, उम्मीद है कि आप बुजुर्ग EPS’95 PENSIONERS को निराश नहीं करेंगे।
सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 पेंशन (EPS 95 Pension) में वृद्धि न होने से नाराज पेंशनर्स ने लोकसभा चुनाव पर फोकस कर दिया है। जीत और हार में खुद की भूमिका तय कर रहे हैं। राजनैतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्रों की विश्वसनीयता और उम्मीदों की कसौटी पर खुलकर बयानबाजी हो रही है।
पेंशनर्स Rajendra Bisht ने लिखा-“चुनाव घोषणा पत्र” किसी भी राजनीतिक दल के इरादों और वादों को रेखांकित करने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होते हैं।
वे पार्टी के दृष्टिकोण और कार्यक्रमों के लिए एक रोडमैप के रूप में कार्य करते हैं। लेकिन देश के सबसे बड़े और सर्व शक्तिशाली राजनैतिक दल बीजेपी का लोकसभा चुनाव 2024 हेतु बहुप्रतीक्षित घोषणा पत्र किन-किन की उम्मीदों को पंख लगाएगा? और किन-किन के अरमानों में पानी फेरेगा। यह भविष्य के गर्भ में है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS-95 Pension: न्यूनतम पेंशन 7500+DA संभव नहीं…!
पेंशनर्स का कहना है कि बीजेपी नेता सत्ता के विगत 10 वर्षों के इतिहास के आईने में झांकने की कोशिश करेंगे तो पाएंगे कि निसंदेह यह कालान्तर के राजनैतिक इतिहास की सबसे शक्तिशाली और प्रचंड बहुमत की सरकार रहीं है। इसने जब जो चाहा वह निर्णय लेकर सत्ता को संचालित किया, चाहे वह धारा 370 हो या सुप्रीम कोर्ट की आपत्ति के बावजूद भी संसद में विधेयक लाकर विधायक, सांसदों, मंत्रियों और नौकरशाहों व उनके आश्रितों को मनवांछित पेंशन भत्ते और अन्य विलासितापूर्ण सुविधाए उपलब्ध कराना हो।
इसीलिए “मोदी है तो मुमकिन है” का चिरपरिचित स्लोगन पब्लिक के दिलोदिमाग में कौंध रहा है। प्रबल सम्भावना है कि 2024 में भी मोदी जी की ही सत्ता में वापसी होनी है।
पेंशनर्स को छोड़ उद्योगपति, सांसद, विधायक, मंत्री, नौकरशाह खुश
यह भी एक कटु सत्य है कि मोदी जी और उनकी सरकार ने सबके भले के लिए कुछ न कुछ किया चाहे वह उद्योगपति हों, सांसद, विधायक, मंत्री, नौकरशाह सभी को खुश किया और समृद्ध और मजबूत किया। लेकिन बुजुर्ग EPS’95 PENSIONERS को मोदी जी ने तड़प तड़प कर आत्महत्या करने की जरूर मजबूर कर दिया है।
बुजुर्ग EPS 95 PENSIONERS
यह जानते हुए भी कि उम्र के इस पड़ाव में में यह बुजुर्ग EPS 95 PENSIONERS 500 से 1000 मासिक पेंशन में कैसे जीवन निर्वाह करेंगे, जबकि इसी उम्र में उसे राहत की जरूरत होती है। मोदी जी और उनकी प्रचंड बहुमत की सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण, नैतिकता और मानवता को भी दरकिनार कर बुजुर्ग EPS 95 PENSIONER को बड़ी राहत देने के बजाय मायूस किया है।
जीवन जीने के लिए सम्मानजनक पेंशन की मांग
एक बार फिर बुजुर्ग EPS’95 PENSIONERS मोदी जी और उनकी प्रचंड बहुमत की सरकार को मानवीय और नैतिक मूल्यों की दुहाई देते हुए विनम्रतापूर्वक प्रार्थना करते हैं कि कृपया इस बार आप अपने 2024 के घोषणा पत्र बुजुर्ग EPS’95 PENSIONERS को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सम्मानजनक पेंशन देने की घोषणा करें, क्यूंकि बुजुर्ग EPS’95 pensioners भी जानते हैं कि “मोदी है तो मुमकिन है” मोदी जी चाहेंगे तो आज ही बुजुर्ग EPS’95 PENSIONER को सम्मानजनक पेंशन की घोषणा कर योजना को तत्काल कार्यान्वित कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : पेंशनभोगी 80 वर्ष की आयु तक जीवित है तो पेंशन के रूप में मिलेंगे 83 लाख’
दीर्घायु के लिए सलामती की दुआएं देंगे
पेंशनर्स का दर्द साझा करते हुए लिखा गया कि मोदी जी आशा है, उम्मीद है कि आप बुजुर्ग EPS’95 PENSIONERS को निराश नहीं करेंगे। ये बुजुर्ग अपने दिल की गहराइयों से आपको आपकी नेकी, प्रसिद्धि, दीर्घायु के लिए सलामती की दुआएं देंगे।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension News: निवेश, आय, सब्सिडी और मुकदमेबाजी, EPFO से पेंशनर्स नहीं राजी