- एसएमएस-3 विभाग में पाली एवं कर्म शिरोमणी पुरस्कार समारोह का आयोजन।
- महाप्रबंधक (एसएमएस-3) एबी श्रीनिवास ने कार्मिकों की प्रशंसा की। पुरस्कार उत्कृष्ट कार्य व सुरक्षा के पालन करने हेतु दिया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai STeel Plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में पाली एवं कर्म शिरोमणी पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाप्रबंधक (एसएमएस-3) एबी श्रीनिवास ने कार्मिकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उत्कृष्ट कार्य के साथ-साथ विशेषकर सुरक्षा के पालन करने हेतु दिया गया है।
उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी सभी विजेता उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपने साथी कार्मिकों को प्रेरित करें।
उप प्रबंधक अशोक कुमार चौकीदार को पाली शिरोमणी पुरस्कार से नवाजा गया। इसी क्रम में एसएमएस-3 के धनंजय कुमार सिंह, आर पुष्पाअर्चना, पुनऊ दास, ओम प्रकाश, तापस बाउरी एवं रंजीत साह को कर्म शिरोमणी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कृत कार्मिकों के जीवनसाथी हेतु प्रोत्साहन स्वरूप प्रशंसा पत्र प्रदान किया है।
कार्यक्रम में स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के महाप्रबंधक पी सतपथी, यतेन्द्र कुमार, त्रिभुवन बैठा, डी विजिथ तथा उप महाप्रबंधक (एसएमएस-2) संजीव कुमार सोनी भी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अतिथियों ने विजेताओं के कार्यशैली व सुरक्षा के प्रति जागरूकता की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में और बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।