कम लागत-उच्च गुणवता वाले रिफ्रैक्टरी के उत्पादन पर फोकस, इधर-BGH में अत्याधुनिक CT स्कैन की सौगात

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की मेजबानी में आयोजित दो दिवसीय “नैनो टेक्नोलॉजी और टिकाऊ समाधानों के माध्यम से लौह और इस्पात उद्योग में रिफ्रैक्टरीज़ में प्रगति” विषय पर द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आरईएफआईएस-4.0 का समापन हो गया।

ये खबर भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश सेला टनल: SAIL के BSP, DSP, ISP, RSP, BSL के इस स्पेशल स्टील से बना टनल

समापन समारोह में अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे। दो दिनों तक चले इस सम्मलेन में रिफ्रैक्टरी उद्योग से जुड़े विभिन्न चुनौतियों, विशेषकर वर्ष 2030 तक देश में इस्पात उत्पादन क्षमता 300 मिलियन टन के लक्ष्य को हासिल करने के परिप्रेक्ष्य में रिफ्रैक्टरी सेक्टर में देश को आत्म-निर्भर बनाने पर जोर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस और आम्बेडकर जयंती पर खास इवेंट, आप भी आइए

इंडस्ट्री-4.0 टेक्नोलोजी के इस्तेमाल द्वारा कम लागत तथा उच्च गुणवत्ता वाले रिफ्रैक्टरी का निर्माण तथा इस्पात एवं रिफ्रैक्टरी उद्योग के परस्पर हितों को ध्यान में रखते हुए हाई करोज़ोन रीफ्रैक्टरीज ब्रिक  लैडल लिप ब्रिक, नई पीढ़ी के एल्यूमिना ग्रेफाइट लैडल ब्रिक का विकास, उच्च गुणवत्ता वाले मोनोलिथिक लाइनिंग ब्रिक का उपयोग, टनडिश में इस्पात की गुणवत्ता में सुधार की आधुनिक तकनीक, लो कार्बन स्टील कास्टिंग में जिरकोनिया मीटरिंग नोजल के प्रदर्शन में सुधार के लिए अध्ययन जैसे विषयों पर गहन मंथन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : BSP News: भिलाई ज्ञानोदय छात्रावास का अब राजहरा छात्रावास में विलय, सबकुछ फ्री

इसके अलावा रिफ्रैक्टरी के उचित उपयोग द्वारा जीएचजी मिटिगेशन,  रिफ्रैक्टरी वेस्ट से सर्कुलर इकोनॉमी हेतु इनोवेटिव मैटेरियल्स की संभावना, ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण, मशीन लर्निंग इत्यादि पहलुओं पर भी सम्मलेन के दौरान विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी सेक्टर 5 इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद, बच्चे अब पढ़ेंगे यहां, प्रबंधन पर गंभीर आरोप

बीजीएच में अत्याधुनिक सीटी स्कैन का उद्घाटन

निदेशक प्रभारी आरएसपी, अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी बीएसएल अतानु भौमिक ने बोकारो जेनरल अस्पताल में 128 स्लाइस स्टेट ऑफ़ दि आर्ट अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया। इस मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक, बीजीएच के सीएमओ डॉ बी बी करुणामय सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : 56 साल की उम्र में 5 km तक दौड़ीं प्रभा हुसैन, भारत में पहला स्थान, छत्तीसगढ़ का बढ़ा मान

बीजीएच में  इससे पहले  6 स्लाइस सी टी स्कैन मशीन उपलब्ध था। अब अस्पताल में 128 स्लाइस स्टेट ऑफ़ दि आर्ट अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन से मरीज़ों की जाँच में और बेहतरी आएगी। इस सीटी स्कैन में लो रेडिएशन डोज़, स्कैनिंग टाइम में कमी, हाई रेसोलूशन 3 डी इमेज, ए आई आधारित कंट्रोल सिस्टम  सहित  कई और सुविधाएँ हैं, साथ ही इससे  कार्डिएक स्कैनिंग एवं कोरोनरी एंजियोग्राफी भी अधिक दक्षता एवं सटीक रीति से की जा सकेगी जिसका लाभ मरीज़ों को मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Kumhari Bus Accident: मृतकों को दी श्रद्धांजलि, हादसे के कारणों में ये भी, अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग