SAIL Bokaro Steel Plant: बायोमेट्रिक पर नेताओं को सस्पेंड, ट्रांसफर की धमकी, श्रमायुक्त को भेजा रिमाइंडर, हाईकोर्ट जाने की तैयारी

  • बीएकेएस यूनियन ने सामाधान पोर्टल का माध्यम से 13 मार्च 2024 को औद्योगिक विवाद दायर किया था।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में बायोमेट्रिक के खिलाफ घेराबंदी की जा रही है। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने सहायक श्रमायुक्त हजारीबाग को रिमाइंडर लेटर दिया है। बायोमेट्रिक प्रकरण पर यूनियन द्वारा दायर औद्योगिक विवाद पर जल्द सुनवाई के लिए आग्रह पत्र भेजा है।

ये खबर भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश सेला टनल: SAIL के BSP, DSP, ISP, RSP, BSL के इस स्पेशल स्टील से बना टनल

यूनियन का आरोप है कि बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा नियम विरुद्ध बायोमेट्रिक डाटा लेकर तथा सेवा शर्त बदलने के विरुद्ध बीएकेएस यूनियन ने सामाधान पोर्टल का माध्यम से 13 मार्च 2024 को औद्योगिक विवाद दायर किया था।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस और आम्बेडकर जयंती पर खास इवेंट, आप भी आइए

समाधान पोर्टल अनुसार उक्त औद्योगिक विवाद की सुनवाई विचाराधीन है। बोकारो इस्पात प्रबंधन प्रतिदिन बायोमेट्रिक हाजिरी का डाटा जारी कर रही है। सैकड़ों गैर कार्यपालक कर्मचारियों को अनुपस्थित दिखा रही है। एक तो कर्मचारियों की बगैर लिखित सहमती का अज्ञात एजेंसी के माध्यम से बायोमेट्रिक डाटा लिया गया, जिसमे सूचना तकनीकी अधिनियम 2011 तथा संसद से पारित डाटा संरक्षण अधिनियम 2023 मे व्याप्त कानूनों का उल्लंघन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : BSP News: भिलाई ज्ञानोदय छात्रावास का अब राजहरा छात्रावास में विलय, सबकुछ फ्री

वहीं, दूसरी तरफ बगैर रिकॉगनाईज्ड यूनियन तथा  नेता की सहमती के ही दैनिक हाजिरी (DAR) की व्यवस्था को बदल दिया गया है, जो कि औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 मे वर्णित सेवा शर्त बदलने का भी उल्लंघन है।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी सेक्टर 5 इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद, बच्चे अब पढ़ेंगे यहां, प्रबंधन पर गंभीर आरोप

धमकी देने का आरोप लगा

दूसरे स्त्रोतों से  इस मुद्दे पर नकारात्मक रूप से यूनियन प्रतिनिधियों तथा सदस्यों पर दवाब भी डाला जा रहा है। निलंबित करने, बर्खास्त करने, खदान में स्थानांतरित करने हेतु धमकियां भी दिलवाई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : 56 साल की उम्र में 5 km तक दौड़ीं प्रभा हुसैन, भारत में पहला स्थान, छत्तीसगढ़ का बढ़ा मान

बोकारो इस्पात प्रबंधन पर कर्मियों का गुस्सा

यूनियन ने अपने पत्र के माध्यम से मांग किया है कि शीघ्र ही यूनियन द्वारा दायर औद्योगिक विवाद की सुनवाई कर निर्णय दें। यह भी आदेशित करने की कृपा करें कि जब तक इस मामले पर अंतिम निर्णय सहायक श्रमायुक्त द्वारा नहीं दिया जाता है, तब तक पुरानी हाजिरी व्यवस्था को बनाए रखा जाए।

ये खबर भी पढ़ें : Kumhari Bus Accident: मृतकों को दी श्रद्धांजलि, हादसे के कारणों में ये भी, अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग

पुराने डीआर सिस्टम से हाजिरी भेजी जाए

बीएकेएस बोकारो (BKS Bokaro) महासचिव दिलीप कुमार का कहना है कि सहायक श्रमायुक्त नियत समय पर सुनवाई नहीं करते है तो हम उच्च न्यायालय की शरण में स्ट्रे के लिए जाएंगे। बायोमेट्रिक को नियम विरुद्ध लागू किया जा रहा है, जिसका हमारी यूनियन पुरजोर विरोध करती है। जब तक विवाद का निपटारा नहीं होता, तब तक पुराने डीआर सिस्टम से हाजिरी भेजी जाए।

ये खबर भी पढ़ें : अराध्य दुर्गा जन कल्याण समिति के इवेंट में दिखी नारी शक्ति, डांस, सेहत और धर्म की झलक