- पश्चिम बंगाल में हर घंटे 7-8 प्रतिशत वोटिंग हो रही है। यहां भी सुबह 9 बजे तक करीब 15 प्रतिशत मतदान हो गया है।
- सुबह 9 बजे तक राजस्थान में 11 प्रतिशत, यूपी में 12 प्रतिशत, उत्तराखंड में 10 प्रतिशत, एमपी में 14 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 7 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के लिए मतदान शुरू हो गया है। लगातार वोट प्रतिशत बढ़ता जा रहा है। 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो रहा है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर की एक सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। शांतिपूर्वक वोट डाले जा रहे हैं। आदिवासी बहुल क्षेत्र में मतदाताओं में काफी उत्सकुता देखा जा रहा है। वहीं, कूच बिहार में सुबह 9 बजे तक 15 प्रतिशत तक पड़ गए। इसी तरह पश्चिम बंगाल में हर घंटे 7-8 प्रतिशत वोटिंग हो रही है। यहां भी सुबह 9 बजे तक करीब 15 प्रतिशत मतदान हो गया है। सुबह 9 बजे तक मतदान की बात करें तो राजस्थान में 11 प्रतिशत, यूपी में 12 प्रतिशत, उत्तराखंड में 10 प्रतिशत, एमपी में 14 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 7 प्रतिशत हो चुका है।
पीएम मोदी और राहुल गांधी की मतदाताओं से अपील
पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ये कहा…
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।
पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है।
ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: इंतजार खत्म अब मतदान, लाइव वीडियो से नजर रखेगा चुनाव आयोग
Rahul Gandhi की अपील भी पढ़िए
आज पहले चरण का मतदान है। याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है।
इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए ज़ख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मज़बूत कीजिए। नफ़रत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने…।