सड़क हादसे में SAIL BSP के AGM की पलटी कार, पत्नी की मौत

  • बिल्हा के पास सड़क पर मवेशी को बचाने के चक्कर में कर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। MK श्रीवास्तव की पत्नी की जान चली गई।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड सेल (Steel Authority of India Limited SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) से बड़ी खबर आ रही है। भिलाई स्टील प्लांट के सेफ्टी डिपार्मेंट के एजीएम का परिवार सड़क हादसे की चपेट में आ गया।

ये खबर भी पढ़ें : World Crude Steel Production: चीन का 7.8% क्रूड स्टील प्रोडक्शन घटा, भारत का इतना ही बढ़ा

दुर्घटनाग्रस्त कार में AGM MK  श्रीवास्तव की पत्नी सरिता श्रीवास्तव समेत पांच लोग सवार थे। हादसे में पत्नी की जान चली गई, जबकि अन्य लोगों को चोट लगी है। बताया जा रहा है कि सेफ्टी डिपार्टमेंट में कार्यरत MK श्रीवास्तव का ससुराल बिलासपुर में है। परिवार के लोग बिलासपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे।

रायपुर एयरपोर्ट के लिए सभी लोग कार में सवार हुए। बिल्हा के पास सड़क पर मवेशी को बचाने के चक्कर में कर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। जिस तरफ कर पलटी उस तरफ MK श्रीवास्तव की पत्नी बैठी हुई थी। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी और जान चली गई। घर में कोहराम मचा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : World Crude Steel Production: चीन का 7.8% क्रूड स्टील प्रोडक्शन घटा, भारत का इतना ही बढ़ा

बिलासपुर में ही पोस्टमार्टम के बाद शव को भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में बीती रात रखा गया। मृतक का बेटा गोवा में ही था। खबर मिलते ही वह भी भिलाई के लिए निकल चुका था। रामनगर मुक्तिधाम में आज दिन में ही अंतिम संस्कार करने की तैयारी है।

इधर हादसे की खबर मिलकर ही नेहरू नगर स्थित आवास पर भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी, कर्मचारी और समाज से जुड़े लोग पहुंचकर शोक व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL राउरकेला स्टील प्लांट की खदान से आई हड़कंप मचाने वाली फोटो, पढ़िए डिटेल