Suchnaji

Bhilai Steel Plant: एक ही घर में दोबारा हादसा, जान जाने के इंतजार में BSP

Bhilai Steel Plant: एक ही घर में दोबारा हादसा, जान जाने के इंतजार में BSP
  • सेक्टर 2 के जर्जर घर के किचन का टूटा प्लास्टर दूसरी बार, मचा कोहराम, बची जान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। SAIL भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के जर्जर आवासों में रहने वाले अब मौत के मुहाने पर। सेक्टर 2 में रहने वाला दहशत में है। 6 दिन पहले मकान की छत का प्लास्टर टूटकर गिरा, जिसे बनाने के लिए कोई नहीं पहुंचा। इसी बीच शिकायतकर्ता की दादी का निधन हो गया, परिवार गाँव गया। आज जब लौटा तो घर का मंजर देख होश उड़ गया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: थैलेसीमिया मरीजों के लिए बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने दिया अपना खून

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

किचन में हर तरफ मलबा बिखरा था। फ्रीज़ टूट चुकी थी। सबने ये राहत की सांस ली कि जान बच गई। लगातार शिकायत के बाद कोई नहीं पहुँच रहा मरम्मत कार्य के लिए।

बीएसपी (BSP) के आरसीएल (RCL) में कार्यरत चेतू राम देवांगन का परिवार सेक्टर 2 के सड़क नंबर 15 स्थित आवास संख्या 26/D में रहता है। चेतू राम देवांगन ने आवास संख्या 26/सी को भी आवंटित कराया है। परिरवार आवास संख्या 26/D के किचन में काम कर रहा था, तभी पिछले गुरुवार को हादसा हो गया था। अब 20 तारीख से लेकर बीती रात के बीच किसी दिन फिर यहीं हादसा हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर होने वालों के लिए एक नए सफ़र की शुरुआत

कर्मचारी चेतू राम देवांगन के पुत्र प्रवीण देवांगन ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि BSP सिविल डिपार्टमेंट (Civil Department) के अधिकारी आरके सिंह से शिकायत की थी। बड़ी बड़ी बात बोले थे, लेकिन कोई झांकने तक नहीं आया। ऑनलाइन शिकायत के साथ आफ़िस में भी शिकायत किया हूं। अब लगता है कि किसी की जान जाने का इंतजार bsp अधिकारी कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Automobile Sector: वर्ल्ड का थर्ड कार प्रोडक्शन हब बनेगा India, ऑटो सेक्टर में क्रिएट होंगे लाखों जॉब के अवसर

प्रवीण ने बतायापिछले एक साल से लगातार शिकायत की जा रही है। घर की स्थिति अच्छी नहीं है। पिछली बार जवब छत का प्लास्टर जिस वक्त टूटा, उस समय मम्मी सुशीला देवांगन और भाभी अमरिका देवांगन काम कर रही थीं।

ये खबर भी पढ़ें : Automobile Sector: वर्ल्ड का थर्ड कार प्रोडक्शन हब बनेगा India, ऑटो सेक्टर में क्रिएट होंगे लाखों जॉब के अवसर