सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के नंदिनी खदान ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट कार्य शैली को जारी रखते हुए सर्वश्रेष्ठ लाइमस्टोन उत्पादन और डिस्पैच का रिकॉर्ड बनाया है।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड
वित्त वर्ष 2023-24 में खदान ने सर्वश्रेष्ठ लाइम स्टोन उत्खनन एवं उत्पादन (Best Lime Stone Quarrying and Production) कर, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) को लाइम स्टोन का उच्चतम प्रेषण किया है।
वर्ष 2023-24 के दौरान नंदिनी खदान ने सर्वश्रेष्ठ 510579 टन उत्खनन, 400071 टन उत्पादन, 415745 टन डिस्पैच रिकॉर्ड दर्ज करते हुए, वित्त वर्ष 2007-08 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार किया।
नंदिनी खदान न केवल उत्खनन के क्षेत्र में अग्रणी है बल्कि सुरक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में भी अपने उत्कृष्ट कार्यों हेतु वार्षिक खान सुरक्षा समारोह तथा खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण समारोह के दौरान कई पुरस्कार भी अर्जित किया है।
नंदिनी खदान वर्ष 2016 अर्थात पिछले 8 वर्षों से दुर्घटना मुक्त रहा है। इस कारण नंदिनी खदान को राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार हेतु भी नामांकित किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : Breaking: EPFO अब आपके जिले में, जानें कहां मिलेगी बड़ी फैसिलिटी