Suchnaji

SAIL Bhilai Steel Plant में 1 जून से फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक अनिवार्य, 15 मई तक यहां होगा रजिस्ट्रेशन

SAIL Bhilai Steel Plant में 1 जून से फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक अनिवार्य, 15 मई तक यहां होगा रजिस्ट्रेशन
  • 1 जून 2024 से ठेका श्रमिकों की उपस्थिती सिर्फ बायोमेट्रिक मशीनों से ही अंकित की जा सकेगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। SAIL Bhilai Steel Plant: कर्मचारियों की हाजिरी से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। उपस्थिति की सटीकता व स्वचालन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिकों के लिए 1 अप्रैल 2024 से फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली की शुरुवात चरणबद्ध तरीके से की गयी है। भिलाई इस्पात संयंत्र में बायोमेट्रिक मशीनें लगाए जाने का काम प्रगति पर है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : बधाई हो! भिलाई स्टील प्लांट के मज़दूरों को अब मिलेगा 1400 रुपए

AD DESCRIPTION

बीएसपी के आइआर विभाग के जीएम जेएन ठाकुर की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। श्रमिक नेताओं के मुताबिक पत्र में उल्लेख किया गया है कि जिन विभागों में मशीनें लगाई जा चुकी है, वहां ठेका श्रमिकों की उपस्थिती बायोमेट्रिक मशीनों से किया जाना है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP सेफ्टी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल CG 11 ने 6 विकेट से जीता

ठेकेदारों की भी जिम्मेदारी है कि वे…

यद्यपि, नयी प्रणाली के स्टेबलाइस होने तक उपस्थिती अंकित करने की वर्तमान प्रणाली भी चलती रहेगी। किसी ठेका श्रमिक का यदि मशीन में उपस्थिति अंकित करने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है तो उन्हें निश्चित रूप से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ठेका प्रचालन अधिकारी एवं संबंधित ठेकेदार निर्देशित करें। और आवश्यकतानुसार समुचित सहायता भी उपलब्ध करवाएं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वर्क्स बिल्डिंग क्रमांक 2 में 15 मई 2024 तक जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के 4 अधिकारी और 117 कर्मचारी रिटायर, बढ़ा दबाव

विभाग प्रमुखों व ठेका प्रचालन अधिकारियों पर जिम्मेदारी

सभी विभाग प्रमुखों व ठेका प्रचालन अधिकारियों को यह सूचित किया जाता है कि वह सभी सम्बंधित ठेकेदरों को निर्देशित करें कि वह उनके द्वारा नियोजित सभी ठेका श्रमिकों की उपस्थिति फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक मशीनों से अंकित करवाना शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। 1 जून 2024 से ठेका श्रमिकों की उपस्थिती सिर्फ बायोमेट्रिक मशीनों से ही अंकित की जा सकेगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP के ABP 2024-25 पर बड़े फैसले: बंद होगी रेल मिल

समस्या का समाधान यहां होगा

नए प्रणाली से उपस्थिती अंकित करने से सम्बंधित किसी भी जानकारी या समस्या के समाधान के लिए सम्बंधित अति. श्रम कल्याण अधिकारी/ कार्मिक अधिकारी या ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ, कार्मिक विभाग से संपर्क किया जा सकता है

ये खबर भी पढ़ें : वर्कप्लेस से बाहर हादसे में हो गए दिव्यांग, तो ऐसे ले सकते है Disability Pension का बैनिफिट, आजीवन मिलेगी राशि