सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। ब्लास्ट फर्नेस 8 और स्टील मेल्टिंग शॉप 3 के बीच बीती रात बड़ा हादसा हो गया है। हॉट मेटल को ले जाने वाला टारपीडो लैडल पंक्चर हो गया, जिससे दहकता हुआ मेटल बाहर छलक गया।
भीषण आग की लपटें निकलने लगी। यह देख अफरातफरी का माहौल हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। सीआइएसएफ जवानों ने एरिया की घेराबंदी कर दी थी ताकि किसी प्रकार की घटना न हो सके। रात के अंधेरे में किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
लेकिन, हॉट मेटल रेलवे लाइन पर जमने की वजह से आवागमन प्रभावित हो गया। बीएसपी की टीम रेलवे लाइन पर जमे मेटल को काटकर निकाल रही है, ताकि रास्ता साफ किया जा सके। सुबह तक जमीन से धुआं निकल रहा था।
बताया जा रहा है कि टारपीडो नंबर 205 करीब 250 टन हॉट मेटल लेकर बाहर निकला था। स्टील मेल्टिंग शॉप-एसएमएस 3 के रिलैडलिंग एरिया में पहुंचा ही था कि अचानक से हॉट मेटल बाहर गिरने लगा। लैडल पंक्चर होने की वजह से हॉट मेटल देख वहां से गुजर रहे कार्मिकों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। रात का समय था, इसलिए किसी की आवाजाही दिन की अपेक्षा कम थी।