- एनएसएल का लोगो यह दर्शाता है की हम कौन हैं।
- छत्तीसगढ़ की डोकरा कला को खूबसूरती से लोगो में शामिल किया।
- हमारी पहचान बस्तरिया (छत्तीसगढ़ में बस्तर क्षेत्र के) है और यह हमारी समृद्धता को उजागर करता है, क्योंकि यह हमारे गौरव का प्रतिक है।
सूचनाजी न्यूज, नगरनार। देश के नक्शे पर सबसे नए स्टील प्लांट नगरनार (Newest Steel Plant Nagarnar) को एक नई पहचान मिल गई है। एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट (NMDC- Nagarnar Steel Plant) का लोगो जारी किया गया है। यह लोगो (logo) किसी संगठन की पहचान स्वरूप से कहीं अधिक होता है। यह उसकी आकांक्षाओं का प्रतीक बन उन मूल्यों को दर्शाता है, जिन्हें संगठन संजोता है। एनएमडीसी से अलग होने के बाद एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (एनएसएल) (NMDC Steel Limited) के लिए एक अलग लोगो की आवश्कता उभर कर सामने आयी थी।
नगरनार स्टील प्लांट (Nagarnar Steel Plant) के महाप्रबंधक एवं संचार प्रमुख रफीक़ अहमद जिनाबड़े ने बताया कि एनएसएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) अमिताब मुखर्जी ने 22 मई 2024 को नगरनार स्टील प्लांट (Nagarnar Steel Plant) में एनएसएल के निदेशक (तकनीकी) विनय कुमार, एनएसएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी बी विश्वनाथ, एनएसएल के कार्यकारी निदेशक एवं नगरनार स्टील प्लांट (Nagarnar Steel Plant)के मुखिया के प्रवीण कुमार, और एनएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों और यूनियन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के लोगो का अनावरण किया।
ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए न करने के पीछे का खुला राज
इस अवसर पर अमिताभ मुखर्जी ने कहा, “एनएसएल का लोगो यह दर्शाता है की हम कौन हैं। छत्तीसगढ़ की डोकरा कला को खूबसूरती से लोगो में शामिल करना इस बात का प्रमाण है कि मूलरूप से हमारी पहचान बस्तरिया (छत्तीसगढ़ में बस्तर क्षेत्र के) है और यह हमारी समृद्धता को उजागर करता है, क्योंकि यह हमारे गौरव का प्रतिक है।
यह हमारी सांस्कृतिक विरासत है जिससे हम स्थानीय समुदाय के साथ मजबूत संबंध साझा करते हैं। प्रकृति, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और स्थिरता यह सभी एनएसएल स्टील के धागे से सहज रूप से लोगो में जुड़े नज़र आते हैं।”
उन्होंने इस लोगो को उच्च गुणवत्ता वाले टिकाऊ हॉट रोल्ड कोइल के जरिये इस्पात उद्योग के भविष्य को बनाने के एनएसएल के मिशन का एक जीवंत
प्रतिनिधित्व बताया और कहा कि “यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है, जो भारत के बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है।”