SAIL NJCS बैठक में तय होने के बाद भी नहीं मिल रहा Bhilai Steel Plant में AWA का पूरा पैसा, कहीं थमा रहे 30 रुपए

  • बीएसपी मजदूरों की शिकायत। आदेश के बाद भी ठेका श्रमिकों को नहीं मिल रहा है एडब्ल्यूए की राशि।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Workers Union INTUC) की कार्यकारिणी की बैठक यूनियन कार्यालय सेक्टर 4 में हुई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा ठेका श्रमिकों के लिए 8 फरवरी के एनजेसीएस की बैठक में 1400 रुपए एडब्ल्यूए की राशि में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया था। और पहले के 2300 रुपए के उपरांत 1400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। लेकिन, आज तक अमल नहीं हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: PF Trust को लेकर दायर हो रहा केस, हाईकोर्ट की भाषा ही समझता है EPFO…

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) द्वारा एनजेसीएस (NJCS) के निर्णय के उपरांत 1 मार्च से उपस्थित अनुसार 1400 रुपए प्रति माह देने का प्रपत्र निकाला था, लेकिन कुछ कंपनियों को छोड़कर अधिकांश ठेका कंपनियां 1400 रुपए एडब्ल्यूए का भुगतान नहीं कर रही हैं। कुछ ठेकेदार प्रतिदिन 30 रुपए के हिसाब से एडब्ल्यूए की राशि दिए हैं, जिसको लेकर विभिन्न विभागों के ठेका श्रमिकों ने यूनियन ऑफिस में आकर शिकायत की है।

ये खबर भी पढ़ें : CG News: हादसे में 19 मजदूरों की मौत, छत्तीसगढ़ के कवर्धा में जली चिताएं, आश्रित को 5 लाख, घायलों को 50 हजार

बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) और ठेका श्रमिकों के रवैया से ठेका श्रमिकों में है आक्रोश

ठेका श्रमिकों ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा निकाले गए सर्कुलर के उपरांत ठेका कंपनियों एडब्ल्यूए नहीं दे रही है। और ऑपरेटिंग अथॉरिटी भी नहीं दिलवा पा रहे हैं, जिसको लेकर के ठेका श्रमिकों में काफी आक्रोश है। पहले का एडब्ल्यूए 2300 रुपए भी ठेका श्रमिकों को नहीं मिल पा रहा है, जिसका प्रभाव ठेका श्रमिकों के मनोबल पर पढ़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Durgapur Steel Plant: RFID का विरोध करने वालों का गेट पास होगा सीज, सड़क पर उतरने जा रहे कर्मचारी

ठेका श्रमिकों को भी मिले नान फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम का लाभ

ठेका श्रमिकों ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में नियमित कर्मचारियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर उत्पादन रखरखाव एवं लाभार्जन में पूर्ण योगदान दिया जा रहा है। लेकिन सेल को लगातार लाभार्जन दिलाने के बाद भी एवं स्थाई प्रकृति के सभी कार्य ठेका श्रमिकों द्वारा किए जाने के उपरांत ठेका श्रमिकों को नान फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

ठेका श्रमिकों ने मांग की कि उन्हें भी नान फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम का लाभ दिया जाए, जिससे कि उनका भी मनोबल ऊंचा उठे। निश्चित रूप से इसका असर भिलाई स्टील प्लांट के उत्पादन पर देखने को मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Financial Year: SAIL ने Q4 और वार्षिक FY24 में लगाई लंबी छलांग, Dividend भी घोषित

अध्यक्ष संजय साहू ने ये कहा…

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि सेल के अन्य यूनिट में एडब्ल्यूए की राशि पहले से मिलना चालू हो गया है। लेकिन भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा अपने सर्कुलर को अभी तक लागू नहीं करवा पाई। जहां मिल भी रहा है वहां काम राशि दी जा रही है, जिसको लेकर प्रबंधन से शिकायत की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : हेलिकॉप्टर क्रैश में इरान के राष्ट्रपति का निधन, भारत में राजकीय शोक, आधा झुकेगा झंडा, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) से नान फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम (Non Financial Motivation Scheme) एवं व एडब्ल्यूए की राशि जल्द दिलाने के लिए चर्चा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : कोल इंडिया न्यूज: SECL में पहली बार XLRI जमशेदपुर के साथ श्रम कानून पर खास इवेंट

यूनियन कार्यालय में बैठक, ये पदाधिकारी रहे मौजूद

बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, मनोहर लाल, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखी राम साहू, सुरेश दास टंडन, कान्हा राम, कुलेश्वर प्रसाद, रामू, दामन लाल, नारायण साहू, मनहरण, गणेश, राजू, देवेंद्र कुमार एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election Live: लद्दाख में भारी वोटिंग, महाराष्ट्र फिर पिछड़ा