- रोहनिया, सेवापुरी में वोट प्रतिशत आगे, शहर दक्षिणी, उत्तरी और कैंट में जानिए वोटों का प्रतिशत।
अज़मत अली, वाराणसी। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। देश की सबसे चर्चित संसदीय सीट वाराणसी का हाल जानने के लिए सूचनाजी.कॉम यहां पहुंचा। मतदाताओं में रुझान ऐसा कि मानों वह सांसद नहीं पीएम चुनने के लिए वोट कर रहे हैं।
वहीं, विरोधी ठेमा ने ऐसी ताल ठोकी है कि पल भर के लिए भाजपा को भी झटका लगता दिखने लगेगा। इसमें कितनी सच्चाई है यह तो 4 तारीख को तय हो जाएगा। फिलहाल, बनारस में मतदाताओं का रुझान देखने को मिल रहा है। सुबह 9 बजे तक 12.66 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। बूथों पर लंबी कतार लगी हुई है। शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं का जोश हाई है।
ये खबर भी पढ़ें : बधाई हो…! Pension और Gratuity Payment का ऑर्डर जारी
वाराणसी संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा सीट आती है। रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के वोटरों ने बंपर वोटिंग का संकेत दे दिया है। ग्रामीण क्षेत्र रोहनिया में 13.27 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। सेवापुरी में सबसे अधिक 14.45 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
वहीं, शहरी एरिया की सीट वाराणसी कैंट, शहर उत्तर, दक्षिणी के वोट ग्रामीणों से पिछड़ते दिख रहे हैं। वाराणसी कैंट में 11.20 प्रतिशत, शहर उत्तरी में 12.77 प्रतिशत और दक्षिणी में 11.83 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं।
भाजपा बहुल क्षेत्र शहर दक्षिण के अधिकतर बूथों पर कार्यकर्ताओं की मुस्तैदी दिख रही है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय और भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के समर्थकों का दावा है कि उनकी सीट निकल रही है। वहीं, इंडिया गठबंधन के लिए बुनकर बहुल क्षेत्र में रुझान दिख रहा है। घरों से वोट निकलवाने के लिए दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक-एक वोटों का गणित बैठाए हुए हैं। महिलाओं और यूथ में काफी उत्साह देखा जा रहा है। खास बात यह है कि कैडर वोट एक जगह टिके हुए दिख रहे हैं। वहीं, फ्लोटिंग वोट का मिजाज कुछ और ही बयां कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल में बड़ा काम, टीम वर्क ने किया कमाल