- सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर एवं महासचिव परविंदर सिंह के संयोजन में आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) द्वारा अप्रैल एवं मई माह 2024 में सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान समारोह का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया।
इस समारोह में सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर एवं महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय जेपी शर्मा, संजय तिवारी, उपाध्यक्ष माइंस नितेश क्षत्री उपस्थित थे।
इनका हुआ सम्मान
इस सम्मान समारोह में अप्रैल 2024 में सेवानिवृत्त अधिकारी शमशाद रजा, डीजीएम (राजहरा), मंगल प्रसाद साहू, एजीएम (आरसीएल), टी सत्यपाल, सीनियर मैनेजर (सीओसीसीडी), बलीराम, सीनियर मैनेजर (सीओसीसीडी) एवं मई 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकरियों तपन कुमार, सीजीएम (एम.एम.), विजय कुमार चौरसिया, जी.एम. (एमडब्ल्यूआरएम), संत कुमार केसकर जीएम इंचार्ज (इनस्ट्रुमेंट), प्रशांता साहा, जीएम (आर.ई.डी.), देवेन्द्र कुमार शर्मा, जीएम (एसएमएस-2) श्याम राव ढोके, जीएम (ब्लास्ट फर्नेस), डॉ. जयश्री प्रधान, ज्वाइंट डायरेक्टर (मेडिकल), राजीव माहुले, डीजीएम (एसएमएस-2), डॉ. हितेश चावड़ा, सीनियर डिप्टी डायरेक्टर (मेडिकल), अरूण कुमार चौखंडे, एजीएम (दल्ली), विनोद दास, सीनियर मैनेजर (ब्लास्ट फर्नेस), आर. राजू, सीनियर मैनेजर (प्रोजेक्ट), संजय कुमार मिश्रा, सीनियर मैनेजर (पर्चेस), प्रकाश कुमार के.वी. सीनियर मैनेजर (विजीलेंस), सुरेश कुमार नागदेव, असिस्टेंट मैनेजर (इनस्ट्रुमेंट), सुशील कुमार साहू असिस्टेंट मैनेजर (आर सी एल) का सम्मान हुआ।
पौधे एवं चेक प्रदान कर किया सम्मानित
सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधे एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया।
उन्होंने ओए के द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लम्बित मांगों पर आवश्यक पहल करते रहने की अपील की तथा पर्यावरण एवं सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर उत्पादन को अधिक से अधिक बढ़ाकर लाभार्जन अधिक अर्जित करने पर जोर दिया।
बीएसपी को नई ऊँचाईयों में पहुंचाने में वरिष्ठ अधिकारियों का अहम योगदान-बंछोर
समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का सम्मान है। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 11 बार प्रधानमंत्री ट्राफी जीतने में इन अधिकारियों का अहम योगदान है।
ये खबर भी पढ़ें : बधाई हो…! Pension और Gratuity Payment का ऑर्डर जारी
ओए अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि मेडिकल की सुविधाओं को बढ़ाने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी एवं सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपने सुझाव संयंत्र की सुरक्षा, उत्पादन, उत्पादकता व अनुरक्षण, टाउनशिप मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु हमें हमेशा देते रहें।
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने सदैव ही अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया है। जिसके फलस्वरूप सम्मानजनक पे-रिविजन, सेल पेंशन स्कीम को लागू करवाना, सेवानिवृत्त पर मिलने वाले अवकाश नगदीकरण की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख करना, ईपीएस 95 के तहत हायर पेंशन हेतु मार्ग प्रशस्त करना, बेहतर पदनाम, भिलाई को अवैध कब्जामुक्त करने जैसे अहम मुद्दों के लिए जमीनी संघर्ष करते हुए सफलता हासिल की है।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल में बड़ा काम, टीम वर्क ने किया कमाल
ओए महासचिव परविंदर सिंह ने ये कहा…
ओए के महासचिव श्री परविंदर सिंह ने सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन, उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant से बड़ी खबर, सफल रही पहली रेल ब्लूम की सीक्वेंस कास्टिंग
उन्होंने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) ने अधिकारियों की समस्याओं को सदैव ही गंभीरता से लिया है। जिसके फलस्वरूप कई बड़े मुद्दों पर हम कामयाबी हासिल कर सके हैं। विशेष रूप से जूनियर अधिकारियों के विभिन्न समस्याओं पर हमारी कमिटी ने निरंतर प्रयास किया, जिसके फलस्वरूप पे-एनामली व इंट्री लेवल स्केल जैसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों को हल करने में सफलता प्राप्त की है। हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर थे और तत्पर रहेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मानिकपुरी ने किया।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant से 12 अधिकारी और 48 कर्मचारियों की विदाई, हाथों में आया ये…
सम्मान समारोह में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि:- राकेश सिंह ठाकुर, प्रदीप मेनन, डीपीएस बरार, एम.ए.आर. शरीफ, पिजूस सेन, निखिल पेठे, शोवन घोष, राधाकिशुन, अभिषेक कोचर, एस सी साहू, पी सी राउल, मिलिंद कुमार बंसोड़, अमित कुमार सिंहा, बी.एस. मान, एस.के. मालवीय, अजय कुमार चौरसिया, राजेन्द्र मंत्री, निमेष कुमार गुप्ता तथा बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें : रायपुर रेल मंडल के दर्जनों कर्मचारी एक साथ रिटायर, मिला पेंशन भुगतान आदेश