Bhilai Steel Plant में मिली पूर्व कर्मचारी की सड़ी लाश, 2002 में हुआ था टर्मिनेट, तरह-तरह की बातें

  • कर्मचारी यूनियन सीटू का दावा पूर्व कर्मचारी कैंटीन में रहता था। अब कैंटीन संचालक पहचानने से कर रहा इन्कार।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) से दुखद खबर आ रही है। ब्लास्ट फर्नेस 8 के रेस्ट रूम में लाश मिली है। लाश से आ रही दुर्गंध से हड़कंप मचा। मृतक की पहचान को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। फिलहाल, शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) की मरच्यूरी में रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें : 135 कर्मचारी-अधिकारी अब भिलाई स्टील प्लांट परिवार के सदस्य नहीं, प्रबंधन ने दी विदाई

Vansh Bahadur

कर्मचारी यूनियन सीटू (Employees Union CITU) का कहना है कि ब्लास्ट फर्नेस कैंटीन के बिल्डिंग नंबर 8 के रेस्ट रूम में एक लाश मिली है। मृतक की पहचान चन्द्र शेखर के रूप में की जा रही है। पहले वायर रॉड मिल में काम करता था। 2002 में उसे वहां से टर्मिनेट कर दिया गया था। तब से BF केंटीन में काम करता था, लेकिन केंटीन ठेकेदार केंटीन में काम नहीं करने व नहीं पहचानने की बात कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल में बड़ा काम, टीम वर्क ने किया कमाल

मृतक की शरीर को देखने वालों ने बताया कि शायद 1 से 2 दिन पहले मृत हुआ होगा। इस बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक रूप से अब तक नहीं आई है। पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर पूरा मामला क्या है। वहीं, भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन भी इस बारे में कुछ भी बोलने से फिलहाल, बच रहा है। जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी। बताया जा रहा है कि मृतक के पहचान वाला कोई व्यक्ति सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी पहुंचा है। शिनाख्त के बाद ही आगे की जानकारी और साफ हो सकेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant से बड़ी खबर, सफल रही पहली रेल ब्लूम की सीक्वेंस कास्टिंग