सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में फरवरी-23 और उसके पूर्व सेवानिवृत्त हुए सदस्यों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान रिटायर कर्मियों को जमा राशि का भुगतान चेक के माध्यम से कर ससम्मान विदाई दी गई। वहीं हाल ही में दिवंगत हुए सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।
अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व सोसायटी के पदाधिकारियों ने रिटायर हुए कर्मियों का सम्मान करते हुए उन्हें सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। श्री मिश्र ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा में अपने जीवन का स्वर्णिम समय देने वाले इन रिटायर कर्मियों की विशेष भूमिका की बदौलत हमारे संस्थान ने लगातार प्रगति की है। यह सभी हमारी सोसाइटी के आधार स्तंभ हैं।
इन रिटायर सदस्यों में महेंद्र कुमार, विनय कुमार,नासिर हुसैन,भागवत प्रसाद,जगदीश प्रसाद दशेरे,अब्दुल गनी,अंबरीश कुमार पाठक,कमलेश खुटेल,तारकेश्वर पांडेय,के.जोगा राव, माजिद अली,मोहन लाल,ध्रुव नाथ केसरी,रविंद्र कुमार,अनिल कुमार बघेल,टुनू राम,चंद्रिका प्रसाद बंजारे, बेनी राम,मारिया दास,रमाकांत श्रीवास्तव,गंगा बहादुर चौधरी,देवेंद्र कुमार,ए.जगन्नाथ,अंजन कुमार भूआर्य,शिव कुमार,दिलीप कुमार सतपथी,देवेंद्र कुमार देवांगन,रघुनाथ प्रसाद,लक्ष्मण सिंह सहित अन्य को सोसाइटी की ओर से ससम्मान विदाई दी गई।
इस दौरान कुछ रिटायर सदस्यों ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर इंदरजीत कौर,अमिताब वर्मा (दोनों उपाध्यक्ष) सहित संचालक मंडल के सदस्य हरिराम यादव,कुलेश्वर चंद्राकर, नीरजा शर्मा,विनोद वासनिक और पवन कुमार साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे। संचालन संस्था के प्रबंधक एम.मुरलीधर व आभार संचालक मंडल के सदस्य धनंजय चतुर्वेदी ने व्यक्त किया।