- विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम 2024 के आरम्भ में 5 जून सुबह 7 बजे बीएसपी कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित वॉकथॉन में भाग लिया
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। World Environment Day 2024: सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) ने पर्यावरण सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के साथ 5 जून, 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। प्रत्येक वर्ष की तरह, इस वर्ष भी बीएसपी ने इस्पात बिरादरी व भिलाई के नागरिकों के बीच पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवा विभाग (टीएसडी) (Municipal Services Department) के उद्यानिकी अनुभाग द्वारा, बीएसपी हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-08 में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में लगभग 400 पौधे लगाए गए।
ये खबर भी पढ़ें : बधाई हो…! Pension और Gratuity Payment का ऑर्डर जारी
वृक्षारोपण कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एल एंड डी) निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) डीएल मोइत्रा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) जे वाय सपकाले, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) उमा कटोच, महाप्रबंधक (टीएसडी) विजय शर्मा, महाप्रबंधक (एचआर सचिवालय) एच शेखर, महाप्रबंधक (शिक्षा) शिखा दुबे, महाप्रबंधक (टीएसडी) विष्णु पाठक सहित उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) डॉ एन के जैन, अध्यक्ष (ओए-बीएसपी) एवं चेयरमैन (सेफी) एनके बंछोर, महासचिव (ओए-बीएसपी) परविंदर सिंह सहित नगर सेवाएं, पर्यावरण प्रबंधन एवं सीएसआर विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण, विश्वकर्मा पुरस्कार विजेता कार्मिक, एनसीसी कैडेट, बीएसपी स्कूलों के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
आम, अमरुद, कटहल, जामुन, नीम, अशोक, बादाम का लगा पौधा
मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, विश्वकर्मा अवार्ड प्राप्त श्रमवीरों, शिक्षा विभाग, वन विकास निगम के अधिकारी व कर्मचारी, एनसीसी एवं स्कूली बच्चों द्वारा आम, अमरुद, कटहल, जामुन, नीम, अशोक, बादाम, आंवला, करंज, केशिया सहित विभिन्न प्रजाति के 400 से भी अधिक पौधे रोपित किये गए।
पौधारोपण अभियान में इन कर्मचारियों की खास भूमिका
आयोजित कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों से कर्मचारी पीपी राय, अशोक सिंह, सरोज झा, कमरुद्दीन, केके वर्मा, सुशील कामडे, होम लाल साहू, वैशाली मानस, गणेश बांदे, आरिफ खान, ललित कुमार, राजेश शर्मा, गफ्फार खान, अशोक सिन्हा, चंद्रमणि चंद्राकर, शंकर अग्रवाल, संदीप नायडू, खीरु प्रसाद, चन्द्रकिरण ठाकुर, हरिंदर तथा राजकुमार अग्रवाल, शमी उपस्थित थे।
विश्व पर्यावरण दिवस वॉकथॉन
विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम 2024 (World Environment Day Program 2024) के आरम्भ में 5 जून सुबह 7 बजे बीएसपी कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित वॉकथॉन में भाग लिया, जिसे कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वॉकथॉन इस्पात भवन से प्रारम्भ होकर इक्विपमेंट चौक से होते हुए एचआरडी सेंटर पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार सहित बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारीगण, संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण, क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के खिलाड़ी छात्र व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
वॉकथॉन का आयोजन पर्यावरण प्रबंधन विभाग और क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के सहयोग से किया गया।