- ठेका श्रमिकों का लगातार सुरक्षा की अनदेखी से लगातार दुर्घटना एवं शोषण पर रोक लगाने की मांग की गई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन (Bhilai Ispat Mazdoor Sangh Recognized Union) की आवश्यक बैठक भिलाई इस्पात मज़दूर संघ कार्यालय सेक्टर 6 (Bhilai Ispat Mazdoor Sangh Office Sector 6) में हुई। महामंत्री चन्ना केशवलू ने कहा कि बैठक में विभिन्न कर्मचारी हितैषी समस्याओं पर चर्चा हुई, नए पदनाम, फेस बायोमेट्रिक अटेंडेंस का विरोध, भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की 2024 की सदस्यता, आने वाले समय में भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों का उत्कृष्ट सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की गई।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant के अधिकारी की बेटी घर से लापता, इस नंबर पर दीजिए सूचना
बैठक में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ (Bhilai Ispat Mazdoor Sangh) के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों का अभ्यास वर्ग, मातृशक्ति सम्मान, उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान, सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्थाओं (Social Organizations) का सम्मान समारोह, अधूरा वेतन समझौता वेज रिवीजन के 39 महीने एरियर्स एवं, लंबित मुद्दों का शीघ्र निराकरण, भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न श्रमिकों के लंबित मुद्दों का शीघ्र निराकरण, ठेका श्रमिकों का लगातार सुरक्षा की अनदेखी से लगातार दुर्घटना एवं शोषण पर रोक लगाने की मांग की गई।
ठेका श्रमिकों का 10 लाख का इन्श्योरेंस (Insurance) कराया जाए, ठेका श्रमिकों को AWA की राशि तत्काल दिया जाए। संयंत्र में कार्यरत सुपरवाईजर का पद का उल्लेख गेटपास में किया जाए, CGM के पास कार्यरत ड्राइवरों के गेटपास में ड्राइवर पद का उल्लेख किया जाए। श्रम शक्ति सदन सेक्टर 6 को अवैध क़ब्ज़ा धारियों से मुक्त कराकर कर्मचारियों के लिए सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक मंगल भवन बनाकर सामाजिक कार्यों के लिए उपलब्ध कराया जाए।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant रोपने जा रहा 40,000 और पौधे, देखिए टाउनशिप-पटरी पार का तापमान
बैठक में महामन्त्री चन्ना केशवलू उपाध्यक्ष सन्नी इप्पन, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप पाल, राजनारायण सिंह, भूपेन्द्र बंजारे, जोगिंदर कुमार, गौरव कुमार उपाध्यक्ष मृगेंद्र कुमार, जगजीत सिंह, सचिव वेंकट रमैया, नागराजू, पूरन लाल साहू, प्रकाश सोनी, अरविद सिंह, अखिलेश उपाध्याय, सुधीर गडेवाल, भागीरथी चन्द्राकर, राकेश उपाध्याय, प्रकाश अग्रवाल, घनशयाम साहू, सुदीप सेन गुप्ता, गंगा राम चौबे, अशोक कुमार, संतोष पराशर, संदीप कुमार पाण्डेय, राम कुमार साहू उपस्थित रहे।