KIOCL के CMD बने Bhilai के जीवी किरण, बेंगलुरु में मिले SEFI चेयरमेन एनके बंछोर

– सेफी चेयरमेन नरेंद्र कुमार बंछोर ने केआईओसीएल के सीएमडी किरण से मुलाकात कर दी बधाई।
– कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी (Kudremukh Iron Ore Company) के मुखिया बने भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व कार्मिक के पुत्र। जश्न का माहौल।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी (SEFI) चेयरमेन, एनसीओए के कार्यकारी अध्यक्ष एवं बीएसपी (BSP) आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी (Kudremukh Iron Ore Company) के सीएमडी से मुलाकात की। अपने बेंगलुरु प्रवास के दौरान केआईओसीएल (KIOCL) के सीएमडी जीवी किरण से सौहाद्रपूर्ण मुलाकात कर उनके सीएमडी बनने पर बधाई दी। इस अवसर पर सेफी के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें :EPFO BIG NEWS: रिटायरमेंट के दिन ही आपको मिल सकती है पेंशनजानें आपके काम की खबर

विदित हो कि जीवी किरण का रिश्ता भिलाई से है। किरण के पिता भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत थे। उनकी स्कूली शिक्षा भी भिलाई में हुई है। उन्होंने एनआईटी (एमएसीटी), भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक. किया। साथ ही उन्होंने बीट्स पिलानी से क्वालिटी मैनेजमेंट में एम.टेक. की उपाधि प्राप्त की। यह भिलाई के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि जीवी किरण ने 1 जून 2024 को केआईओसीएल के सीएमडी बनाए गए।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन: NDA सरकार, 7500 रुपये मासिक पेंशनडीएचिकित्सा लाभ पर बड़ी खबर

सेफी चेयरमेन एनके बंछोर ने श्री किरण से मुलाकात कर इस्पात क्षेत्र के विकास व चुनौतियों पर सारगर्भित चर्चा की। इस्पात उद्योग के वर्तमान स्थिति तथा भविष्य में आने वाली चुनौतियों को साझा करते हुए इस पर रणनीतिक सुझाव दिए। इसके साथ ही बंछोर ने उन्हें भिलाई आने का आमंत्रण दिया।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: PF ट्रस्ट विवाद होगा हल या सरकार देगी EPFO का साथ