SAIL NEWS: QCFI ने बेस्ट सर्पोटिंगऑर्गेनाईजेशन अवार्ड जीता, ट्रॉफी मिली भिलाई स्टील प्लांट के ED HR को

  • सेल-भिलाई इस्पात संयंत्रको पब्लिक सेक्टर श्रेणी में क्वालिटी के लिए बेस्ट सर्पोटिंग ऑर्गेनाईजेशन अवार्ड मिला।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। क्वालिटीसर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QualityCircle Forum of India) (क्यूसीएफआई) क्वालिटी को बढ़ावा देने वाली एक राष्ट्रीयसंगठन है। जिसके पूरे देश में 34 से अधिक चैप्टर्स सक्रिय हैं। क्यूसीएफआई प्रतिवर्ष ऐसे संस्थानों कोराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करती है जो बेस्ट क्वालिटी इनिसिएटिव के तहत क्वालिटीगतिविधियों को बढ़ाने में विभिन्न पहल को अंजाम देती है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension Big News: BSP के पूर्व अधिकारी पहुंचे NCOA के कार्यकारी अध्यक्ष के पास, सुप्रीम कोर्ट की दुहाई

इस वर्ष क्यूसीएफआईद्वारा नागपुर में आयोजित “नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (National Convention on Quality Concepts)“ (एनसीक्यूसी) का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सेल-भिलाईइस्पात संयंत्र (SAIl -Bhilai Steel Plant) को पब्लिक सेक्टर (Public Sector) श्रेणी में क्वालिटी के लिए बेस्ट सर्पोटिंगऑर्गेनाईजेशन अवार्ड (Best Supporting Organization Award) प्रदान करने की घोषणा की गयी।नागपुर में घोषित इसप्रतिष्ठित पुरस्कार को हाल ही में भिलाई प्रवास पर आए क्यूसीएफआई के नेशनल प्रेसिडेंट श्री अविनाश मिश्रा, एवं ईडी (क्यूसीएफआई) श्री डी के श्रीवास्तव, क्यूसीएफआई के वाईस-प्रेसिडेंटएवं डायरेक्टर जीपी सिंह तथा डायरेक्टर रितुराज ने सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र केईडी (एचआर) पवन कुमार जी को भेंट कर इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को उन्हें सौंपा। इस अवसर पर बीएसपी केमहाप्रबंधक (एचआर) एच शेखर,भिलाई चैप्टर के सुनील त्रिवेदी तथा सत्यवान नायक विशेष रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension Big News: BSP के पूर्व अधिकारी पहुंचे NCOA के कार्यकारी अध्यक्ष के पास, सुप्रीम कोर्ट की दुहाई

विदितहो कि सेल-भिलाईइस्पात संयंत्र (SAIl -Bhilai Steel Plant) को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार क्वालिटी गतिविधियों कोविस्तार देने तथा सुदृढ़ करने हेतु प्रदान किया गया है जिसमें प्रमुख रूप सेक्वालिटी सर्कल तथा 5-एस जैसे प्रणालियों केप्रशिक्षण व कार्यशाला के आयोजन हेतु क्यूसीएफआई भिलाई चैप्टर को समुचित सुविधाउपलब्ध कराना, सेफ्टी सर्कल जैसे अभिनवपहल को सर्वप्रथम भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रारंभ कराना, विभिन्न क्वालिटीप्रतियोगिताओं में सहयोग प्रदान करना तथा प्रतिवर्ष लगभग 50 से अधिक क्यूसी टीमों कोक्यूसी प्रतियोगिताओं हेतु भेजना जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bhilai Steel Plant में 1 जुलाई से बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य, विरोध करने वालों झटका

इस अवसर पर सेल-बीएसपी (SAIL – BSP) केईडी (एचआर) पवन कुमार ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में क्यूसीएफआई के समग्र प्रयासोंकी प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे देश में क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स को जमीनी स्तरपहुंचाने में क्यूसीएफआई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने क्यूसीएफआईभिलाई चैप्टर द्वारा प्रारंभ किए गए सेफ्टी सर्कल जैसे नए पहल की भी जमकर सराहनाकी।

ये खबर भी पढ़ें : पंचायत 3: BSP के पूर्व कर्मचारी के बेटे पलाश ने बनाया पंचायत की खूबसूरत थीम का ‘गीतात्मक संस्करण’, सोशल मीडिया पर वायरल

इस संदर्भ में ईडी(क्यूसीएफआई) डी के श्रीवास्तव ने बीएसपी का क्वालिटी के प्रति प्रतिबद्धता कोरेखांकित करते हुए कहा कि बीएसपी सदैव ही नए क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स को अपनाने मेंअग्रणी रहा है। साथ उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष क्यूसीएफआई अपने नेशनल कन्वेशनमें सेफ्टी को बढ़ावा देने हेतु सेफ्टी सर्कल के रूप में अलग स्ट्रीम बनाने जा रहीहै। इस हेतु आवश्यक मूल्यांकन मापदंड निर्धारित किए जा चुके हैं।इस अवसर पर क्यूसीएफआई केनेशनल प्रेसिडेंट अविनाश मिश्रा, क्यूसीएफआई के वाईस-प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर श्री जी पी सिंह तथा डायरेक्टरश्री रितुराज ने भी संबोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organisation: आप कर रहे है Joint Declaration तो आसपास से इन्हें बनाएं Official Authorised