– सेक्टर-4 श्री जगन्नाथ मंदिर का आयोजन।
– महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी के रथयात्रा में उमड़ी भारी भीड़। बीएसपी के ईडी डॉ अशोक कुमार पंडा द्वारा छेरा-पंहरा कार्यक्रम सम्पन्न।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। जगन्नाथ समिति के तत्वाधान में सेक्टर-4, बोरिया मार्केट स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथयात्रा निकाली गयी। रथ सेक्टर-4 के श्री जगन्नाथ मंदिर से निकलकर सेन्ट्रल एवेन्यू होते हुए सेक्टर-10 के भव्य गुण्डिचा मंडप में पहुँची। महासचिव सत्यवान नायक के मुताबिक आस्था का सैलाब उमड़ा।
– डॉ.पंडा ने किया छेरा-पंहरा सम्पन्न
भगवान श्री बलभद्र, माता सुभद्रा तथा महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के विग्रह को पंहडी करते हुए काष्ठ निर्मित सुन्दर व भव्य रथ पर लाया गया। इस वर्ष रथयात्रा के दौरान रथ के समक्ष परम्परा अनुसार छेरा-पंहरा कार्यक्रम, मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉक्टर अशोक कुमार पंडा द्वारा सम्पन्न किया गया।
पुरी में यह परम्परा पुरी के महाराज सम्पन्न करते है। छेरा-पंहरा के पश्चात भक्त जनों ने ‘जय जगन्नाथ’ के उद्घोष के साथ रथ खींचना प्रारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सीजीएम (एफ एंड ए) डीएन करन, सेफी चेयरमैन ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, बीएसपी के महाप्रबंधक एवं कालिंग ज्योति के अध्यक्ष अक्षय नायक, ओए के महासचिव परविंदर सिंह, समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक विशेष रूप से उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त समिति के पदाधिकारी त्रिनाथ साहू, बसंत प्रधान, डी त्रिनाथ, अनाम नाहक, वृंदावन स्वांई, भीम स्वांई, बी सी बिस्वाल, प्रकाश स्वांई, प्रकाश दास,कालू बेहेरा, निरंजन महाराणा, रंजन महापात्र, बीस केशन साहू, कवि बिस्वाल, सीमांचल बेहरा विशेष रुप में उपस्थित थे।
– भक्ति के धुन में नाचते-गाते भक्त
झांझ, मंजीरे, ढ़ोल, मृदंग बजाते कीर्तन दल तथा भक्ति संगीत के धुन में नाचते-गाते भक्त जनों ने भाव विभोर होकर रथ खींचा। सेन्ट्रल एवेन्यु में महाप्रभु के दर्शन व पूजा अर्चना हेतु हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़क के दोनों ओर खड़े थे। महाप्रभु का रथ सेन्ट्रल एवेन्यु में पहुंचते ही रथ खींचने व दर्शनार्थ भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े।
– अन्न व गजामूंग प्रसाद का वितरण
इस पूरे यात्रा के दौरान अन्न प्रसाद व गजामूंग के प्रसाद का वितरण किया गया व विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग संस्थाओं व समाज द्वारा रथ का भव्य स्वागत किया। विभिन्न स्थानों पर पंडाल लगा कर श्रद्धालुओं को भोग व शर्बत आदि का वितरण किया गया। रथ का संचालन वृंदावन स्वांई व बी सी बिस्वाल लखन बिस्वाल एवं टीम द्वारा किया गया। रथयात्रा के विभिन्न पूजा कर्म पण्डित सर्वश्री पितवास पाढ़ी एवं उनकी टीम द्वारा विधि विधान से सम्पन्न किया गया।
– सफल बनाने में इनका है योगदान
इस उत्सव को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी सर्वश्री भीम स्वांई, त्रिनाथ साहू, अनाम नाहक,बसंत प्रधान, डी त्रिनाथ, बीसी बिस्वाल, वृंदावन स्वांई, प्रकाश दास, कालू बेहरा, निरंजन महाराणा, रंजन महापात्र, प्रकाश स्वांई, सुशान्त सतपथी, एस सी पात्रो,जगन्नाथ पटनायक,रवि स्वांई, बीस केशन साहू, कवि बिस्वाल, सीमांचल बेहरा,वी के होता,हिमांशु शांती,सुदर्शन शांती, संतोष दलाई, श्याम दलाई, कैलाश पात्रो,शंकर दलाई, उमा साहू, लखन बिस्वाल,एस डाकुआ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।