BIG BREAKING: भोपाल से Durg आ रही अमरकंटक एक्सप्रेस में लगी आग, मच गया हड़कंप

रानी कमलापति स्टेशन से मंडीदीप के बीच हादसा हुआ है। घटना के वक्त ट्रेन रफ्तार में थी।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। इस वक्त बड़ी खबर आ रही हैं। रेल हादसा हो गया। दुर्ग से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बीच चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस के पहिए में आग लग गई। इस घटना के बाद ट्रेन को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया।

भोपाल से दुर्ग के लिए बुधवार को निकली अमरकंटक एक्सप्रेस में अचानक धुआं उठता देख हड़कंप मच गया, जिसके बाद लोको पायलट द्वारा ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया। इस घटना से घबनाए कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए।

सूत्रों की मानें तो ट्रेन के पहिए में आग लगी थी। बुधवार शाम भोपाल से दुर्ग आ रही गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के AC कोच के चक्के में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक अमरकंटक एक्सप्रेस के बोगी क्रमांक B-3 और उससे से हुए B-4 के व्हील बेस से धुआं निकलता देख तमाम यात्री घबरा गए।

ये खबर भी पढ़ें : 7500 EPS 95 Pension: मेडिकलरेलवेबसहवाई यात्रा पर पेंशनभोगियों को चाहिए 50% छूट

भोपाल जंक्शन से ट्रेन रवाना होने के 5 मिनट में रानी कमलापति स्टेशन से गुजर रही थी। रानी कमलापति स्टेशन से मंडीदीप के बीच हादसा हुआ है। घटना के वक्त ट्रेन रफ्तार में थी।

आग की सूचना मिलते ही अमरकंटक एक्सप्रेस को जांच के लिए अकस्मात रोक दिया गया। रेलवे अधिकारियों द्वारा जांच और पड़ताल करने के बाद फायर फाइटर्स को बुलाया गया।

अफसरों ने आगजनी की घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। एक्सप्रेस में उपस्थित प्रबंधक द्वारा तुरंत फायर फाइटर लेकर डिब्बे के पास पहुंचे, जिसके बाद आग को नियंत्रित किया जा सका।

ये खबर भी पढ़ें : Exclusive News: पेंशनर्स का दावा-RTI से खुला राज हर दिन करीब 200 पेंशनभोगी की मौत, EPFO-सरकार पर गुस्सा