इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट: टाई-ब्रेकर में हीरापुर माणिक चंद ठाकुर इंस्टीट्यूट ने पिछली विजेता शांतिनगर विद्यामंदिर को 5-4 से हराया

– इंटर स्कूल नॉक-आउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2024।
– आइएसपी प्रबंधन के सहयोग से इंटर स्कूल नॉक-आउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2024″ का फाइनल मैच बार्नपुर स्टेडियम में आयोजित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के प्रबंधन में “38वें स्वर्गीय निहार रंजन दत्त एवं स्वर्गीय शिवदास ठाकुर मेमोरियल इंटर स्कूल नॉक-आउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2024” का फाइनल मैच बार्नपुर स्टेडियम में आयोजित किया गया।

क्लब के फुटबॉल सचिव सुब्रत पाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट 05-07-2024 से शुरू हुआ था, प्रारंभिक चरण में इस टूर्नामेंट में कुल 8 स्कूलों की फुटबॉल टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मैच शांतिनगर विद्यामंदिर (एच.एस.) और हीरापुर मानिक चंद ठाकुर इंस्टीट्यूट (एचएस) के बीच में हुआ।

फाइनल मैच में बर्नपुर सेल इस्को इस्पात सयंत्र के कार्यपालक निदेशक (एमएम) तथा बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष अभिक डे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस्को इस्पात सयंत्र के प्रभारी कार्यपालक निदेशक (एचआर) उमेंद्र पाल सिंह सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
सयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (बीई) एमई शम्सी, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) विनीत राउल, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस और सीएसआर) विनोद कुमार, प्रख्यात व्यवसायी और समाजसेवी पीके ठाकुर, शुभोदीप ठाकुर, इस्को इस्पात सयंत्र कि श्रमिक संघ के प्रतिनिधि मंडल ओर आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 78 के पार्षद अशोक रुद्र भी उपस्थित थे।

सभी ने ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के पदाधिकारियों की सराहना की और बधाई दी। क्लब के अध्यक्ष अभिक डे ने टूर्नामेंट के फाइनल मैच का ‘किक ऑफ’ किया। फाइनल मैच में दोनों टीमों ने निर्धारित समय में एक-एक गोल किया, जिससे मैच टाई-ब्रेकर हो गया, परिणाम हीरापुर माणिक चंद ठाकुर इंस्टीट्यूट ने पिछली बार के विजेता शांतिनगर विद्यामंदिर को 5-4 से हराया।

विजेता टीम हीरापुर माणिक चंद ठाकुर इंस्टीट्यूट को एक खूबसूरत ट्रॉफी और नकद सात हाजार रुपये पुरस्कार दिया गया। उपविजेता टीम शांतिनगर विद्यामंदिर को भी ट्रॉफी और पांच हजार रुपये नकद दिए गए। साथ ही दोनों टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी एवं रेफरीगण को क्लब की ओर से उपहार दिया गया।

क्लब के महासचिव देवर्षि राय ने बताया कि पिछले दिनों लाइट के अभाव के कारण बर्नपुर स्टेडियम में शाम के खेल खासकर फुटबॉल मैच संभव नहीं था। सेल के बर्नपुर और दुर्गापुर इस्पात सयंत्र के निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बर्नपुर स्टेडियम में फ्लड लाइट का आधिकारिक उद्घाटन किया। बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के प्रयास और सेल इस्को इस्पात सयंत्र की मदद से बर्नपुर स्टेडियम में कुल आठ फ्लडलाइट स्तंभों का निर्माण किया गया है।

इन सभी खंभों पर सेल इस्को इस्पात सयंत्र के सिटी सर्विसेज डिपार्टमेंट द्वारा अत्याधुनिक एलईडी लैंपसेट लगाए गए हैं। औद्योगिक क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लंबे समय से चले आ रहे अनुरोध का सम्मान करते हुए बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के उपाध्यक्ष और सिंटर प्लांट विभाग के हाल ही में सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक अनूप कुमार घोष के एकमात्र प्रयासों से इस फ्लडलाइट की स्थापना संभव हो सकी।
इस सीज़न में बर्नपुर स्टेडियम में पहली बार फ्लड लाइट में फुटबॉल मैच आयोजित किया गया।

बहुत दिनों के बाद फाइनल मैच देखने स्टेडियम में खेल प्रेमियों की अच्छी खासी भीड़ रही। मैच के अंत में क्लब सचिव ने टूर्नामेंट कमेटी के सदस्यों, क्लब के सभी सदस्यों, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और सेल इस्को इस्पात सयंत्र कि प्रबंधन को धन्यवाद दिया।