- सेल-बीएसपी (SAIL BSP) के संविदा प्रकोष्ठ गैर संकार्य विभाग द्वारा भिलाई टाउनशिप के सिविल-पीएचई कार्य के लिए ठेकेदारों को अवसर।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। लोकल ठेकेदारों (Local Contractor) के खिलाफ भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने द्वार खोला है। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में कार्यों के लिए ठेकेदारों को मौका दिया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा ले सकें। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के संविदा प्रकोष्ठ गैर संकार्य विभाग (Contract Cell Non functional Department) द्वारा, भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township), नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के लिए आरसी प्रस्ताव, चेप्टर-1 सिविल-पीएचई कार्य के लिए अनुभवी ठेकेदारों को निविदा आमंत्रण सूचना जारी की गयी है।
ये खबर भी पढ़ें मोदी जी…! अब से पहले इतने मायूस नहीं थे EPS 95 के 78 लाख पेंशनभोगी
निविदा 22 जुलाई 2024 को प्रात: 11 बजे खोली जाएगी, जबकि भरी हुई निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2024 दोपहर 1.00 बजे निर्धारित की गई है। अतः इच्छुक अनुभवी ठेकेदार निर्धारित तिथि पर सभी आवश्यक दस्तावेजों को प्रस्तुत कर सकते हैं। इस निविदा हेतु सभी आवश्यक पात्रता मानदंड पूर्ण करने वाले नए इच्छुक ठेकेदार भी इसमें भाग ले सकते हैं।
निविदा हेतु पात्रता मानदंड, अनुबंध की विशेष शर्तों के खंड 27 में उल्लेखित पात्रता मानदंडों के अनुसार ही मान्य होगा। प्रत्येक प्रस्ताव का मूल्यांकन, पात्रता मानदंडों की पूर्ति के लिए आवश्यक दस्तावेजों की प्रस्तुति और वैधता के अधीन ही होगी।
इस निविदा के लिए कार्यपूर्णता की अवधि 24 माह निर्धारित की गयी है। कार्य का कुल अनुमानित मूल्य 18,61,01,694.91 रुपये है, जिसमें जीएसटी को छोड़कर सभी कर, शुल्क, लेवी और उपकर शामिल हैं (18.% की दर से जीएसटी सहित कुल अनुमानित मूल्य 21,96,00,000.00 रुपये है)।
बीएसपी द्वारा घोषित बिड/निविदा मूल्य दरों में जीएसटी को छोड़कर सभी कर, शुल्क, लेवी और उपकर शामिल हैं। निविदा जमा करने के लिए, टेक्नो-कमर्शियल बिड को “टेंडर ओपनिंग सेल, भूतल, इस्पात भवन, भिलाई-छ.ग.” में (फिज़िकल फॉर्म/ हार्ड कॉपी) भौतिक रूप में प्रस्तुत करना आवश्यक है। बिडर्स को मेसर्स एम जंक्शन सर्विसेज लिमिटेड के प्लेटफॉर्म https://auction.buyjunction.in पर ऑनलाइन प्राइज़ बिड (Online Price Bid) प्रस्तुत करना होगा।
ये खबर भी पढ़ें Bhilai Steel Plant का कर्मचारी हादसे में जख्मी, टूटी पैर की हड्डी…!
निविदा दस्तावेज सेल वेबसाइट https://sailtenders.co.in से निःशुल्क डाउनलोड किए जा सकते हैं अथवा निविदा दस्तावेज महाप्रबंधक प्रभारी (सीसी-एनडब्ल्यू), कक्ष क्रमांक: 517-520, इस्पात भवन, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant), भिलाई के कार्यालय से सभी कार्य दिवसों (रविवार और अवकाश को छोड़कर) में सुबह 09.00 बजे से शाम 05:30 बजे के बीच आवेदन जमा करके ई-मेल के माध्यम से प्राप्त किए जा सकते हैं।
एल-1 दर के मिलान के अधीन एक से अधिक बिडर्स को काम दिया जा सकता है। पीएसयू/सरकारी संगठनों को खरीद हेतु वरीयता, भारत सरकार द्वारा जारी मौजूदा दिशा-निर्देशों के आधार पर दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें भिलाई न्यूज: सेक्टर 4 बोरिया सब्जी मार्केट का दायरा सड़क तक आया, हादसा लाया
ईएमडी और निविदा दस्तावेज के लिए शुल्क की छूट के मामले में एमएसई को वरीयता दी जाएगी। भारत सरकार के मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार एमएसई को खरीद हेतु भी वरीयता दी जाएगी।
निर्धारित तिथियों में किसी भी परिवर्तन के संबंध में जानकारी के लिए नोटिस बोर्ड और सेल की वेबसाइट https://sailtenders.co.in पर देखें। निविदा तिथियों में परिवर्तन (निविदा बिक्री और जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार, और निविदा खोलने की तिथि) का विज्ञापन समाचार पत्र के माध्यम से नहीं किया जाएगा।
बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) बिना कोई कारण बताए प्राप्त किसी या सभी निविदाओं को अस्वीकार करने, उपरोक्त निर्धारित तिथियों में कोई भी परिवर्तन करने या निविदा प्रक्रिया को निरस्त करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखती है।