Suchnaji

Exclusive News: SAIL बोयोमेट्रिक सिस्टम पूरी तरह फेल, मोबाइल फोटो से लग रही धड़ल्ले से अटेंडेंस, देखिए सबूत

Exclusive News: SAIL बोयोमेट्रिक सिस्टम पूरी तरह फेल, मोबाइल फोटो से लग रही धड़ल्ले से अटेंडेंस, देखिए सबूत
  • इस्पात भवन में एनजेसीएस सदस्य और जीएम के सामने सच्चाई की जांच की गई।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) की नई व्यवस्था को भिलाई स्टील प्लांट में चौपट कर दिया गया है। कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए चेहरा पहचान बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (Face Recognation Biometric Attendance System) पटरी से उतर चुका है। ड्यूटी पहुंचे बगैर ही कर्मचारियों की हाजिरी मोबाइल पर भेजी गई फोटो से लग रही है। इसका सबूत सूचनाजी.कॉम के हाथ लगा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: BSP के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने 43 मकानों को कराया खाली, सेक्टर 6 में कब्जेदारों की शामत

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) में 1 जुलाई से बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम (Biometric Attendance Management System) लागू है। लेकिन, चेहरे से पहचान कराने वाली मशीन को ही गुमराह कर दिया गया है। मोबाइल पर कार्मिक की फोटो लेने के बाद उसको आसानी से रीड कराया जा रहा है। सूचनाजी.कॉम की टीम के सामने ऐसा करके दिखाया गया। सबूत के तौर पर फोटो भी है।

ये खबर भी पढ़ें DPS की अवैध बाउंड्री, कलेक्टर साहिबा तोड़वा दीजिए, नहीं होगा ट्रैफिक जाम

सूचनाजी.कॉम ने शनिवार को सबसे सबसे पहले बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम (Biometric Attendance Management System) पर सवाल उठाया था। इसके बाद पूरे सेल में हड़कंप मचा। लगातार इस बात को खारिज करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही थी।

सोमवार सुबह भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के कई विभागों में इसकी सच्चाई जांच के लिए फोटो के माध्यम से अटेंडेंस लगाने की कोशिश की गई। सफलतापूर्व अटेंडेंस लगी और थैंक्यू का जवाब भी मशीन ने दे दिया…।

ये खबर भी पढ़ें Durg Breaking: SP, CSP, DSP, SDOP और जवानों के शहीद होने के बाद Family को ऐसे Help करेगा Police Department, देखिए वीडियो

Suchnaji.com ने भी साक्ष्य को अपने सामने देखा

सूचनाजी.कॉम ने भी इस दावे की सच्चाई जानने के लिए पूरी कोशिश की। सीआइएसएफ मुख्यालय के सामने बीएसपी के जोन-1 कार्यालय के गेट पर लगी मशीन पर पड़ताल की गई।

ये खबर भी पढ़ें Durg Breaking: SP, CSP, DSP, SDOP और जवानों के शहीद होने के बाद Family को ऐसे Help करेगा Police Department, देखिए वीडियो

बीएसपी के दो अधिकारियों की मौजूदगी में जांच करने के लिए एक श्रमिक नेता के मोबाइल पर फोटो लेकर उससे हाजिरी लगाई गई। सुबह 11.56 बजे अटेंडेंस लगी और थैंक्यू का मैसेज आया।

ये खबर भी पढ़ें सरकार का तुगलकी फरमान, एक-दो नहीं पांच लाख उल्लुओं को मारने का जारी हुआ फरमान

जीएम और एनजेसीएस सदस्य भी बने गवाह

इसी तरह इस्पात भवन में भी इसकी जांच की गई। इंटक के महासचिव व एनजेसीएस सदस्य वंश बहादुर सिंह, बिजनेस एक्सीलेंस डिपार्टमेंट के जीएम इंचार्ज मनोज कुमार दुबे के सामने एक एजीएम का अटेंडेंस मोबाइल की फोटो से लगा दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में कर्मचारियों की जान खतरे में, चाकू लेकर घुसे 5 चोर, CISF पर उठी अंगुली

जीएम साहब पहले इन्कार करते रहे, जब उनके सामने अटेंडेंस लगने का मैसेज आया तो वह अवाक रह गए। इस्पात भवन के चौथे फ्लोर की मशीन में ही ट्राई हुआ था। इंकॉस के अधिकारियों के भी होश उड़े हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें Bhilai Big Breaking: सैक्स रैकेट का खुलासा, 7 धराए, पहली बार कम उम्र की लड़कियां भी पकड़ाई, देखिए वीडियो

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117