- SSPU Bhilai में कंटिन्यू हो रहा प्लेसमेंट कैंप। स्टूडेंट्स को डायरेक्ट मिल रहा बेनिफिट।
- कैंपस प्लेसमेंट लेने आए कंपनीज के अधिकारियों ने स्टूडेंट्स और यूनिवर्सिटी के कार्यों को सराहा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। एजुकेशन हब भिलाई (Education Hub Bhilai) के श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (SSPU, Bhilai) में स्टूडेंट्स के लिए लगातार प्लेसमेंट कैंप (Placement Camp) का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन SSPU Bhilai के प्लेसमेंट सेल के द्वारा किया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP स्कूलों के बच्चों का बधाई-अलंकरण समारोह, CGM के हाथों मिला अवॉर्ड
प्लेसमेंट सेल (Placement Cell) के द्वारा कंटिन्यू कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से स्टूडेंट्स को रोजगार मुहैया कराए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कोशिशें की जा रही है।
SSPU Bhilai के प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ.विमल कुमार ने कहा कि इस महीने प्लेसमेंट कैंप में तीन कंपनीज ने हिस्सा लिया। इसमें टेक्नो टॉस्क लिमिटेड, पात्रा इंडिया लिमिटेड और महिन्द्रा फायनेंस लिमिटेड (Techno Task Limited, Patra India Limited and Mahindra Finance Limited) का कैंपस ड्राइव कंडक्ट (Campus Drive Conduct) किया गया।
इसमें बड़ी संख्या में SSPU Bhilai के साथ ही अन्य कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इसमें राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिले से आए स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।
महिन्द्रा फायनेंस लिमिटेड (Mahindra Finance Limited) की अधिकारी सोनल दीक्षित, पात्रा इंडिया लिमिटेड के विकास त्रिपाठी और टेक्नो टॉस्क लिमिटेड के मिलिन्द कुमार ने प्लेसमेंट कैंप में स्टूडेंट्स के लिए कई फेज में सलेक्शन प्रॉसेस को संचालित किया गया।
कंपनियों के अधिकारियों के द्वारा श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (SSPU, Bhilai) के प्लेसमेंट सेल की कोशिशों की सराहना की गई है। कैंप में करीब छह सौ स्टूडेंट्स ने भाग लिया। सभी कंपनीज में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का सलेक्शन किया गया हैं, जिन्हें कंपनीज की तरफ से ऑफर लेटर भेजा जाएगा। इस कैंप में प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव और ग्रेजुएट ट्रेनी के पोस्ट पर सलेक्शन किया गया है।
SSPU, Bhilai के कुलपति डॉ.ए.के.झा, डायरेक्टर विकास डॉ.सुशील चन्द्र तिवारी ने सलेक्टेड स्टूडेंट्स की सराहना की। कैंपस प्लेसमेंट कैंप को सफल बनाने में धीरेन्द्र पराते, झगेश्वर प्रसाद, एकता मिश्रा और सैफाली माथुर आदि ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।