भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के बीएफ-8 की लिफ्ट में हादसे की खबर लगते ही हर तरफ हड़कंप मच गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के भिलाई स्टील प्लांट से एक और हादसे की खबर आ रही है। ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया की लिफ्ट में हादसा हो गया है। रोप टूटने की वजह से लिफ्ट ऊपरी हिस्से से जाकर टकरा गई, जिसके चलते अंदर लिफ्ट ऑपरेटर काफी देर तक फंसा रहा।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट का मकान है या कब्रिस्तान, समस्याओं का नहीं समाधान
मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिफ्ट की शीट तोड़कर ऑपरेटर को किसी तरह बाहर निकाल सके। करीब 15 मिनट के भीतर ही ऑपरेटर को बाहर निकाल लिया गया। ऑपरेटर फरीद के शरीर में काफी चोट लगी है। अंदरुनी चोट की वजह से वह कराह रहा था। मेन मेडिकल पोस्ट भेज दिया गया है। रेस्क्यू होने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के बीएफ-8 की लिफ्ट में हादसे की खबर लगते ही हर तरफ हड़कंप मच गया। फर्नेस के कार्मिक उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। रेल कैचर सेफ्टी डिवाइस ने काम किया, जिसके चलते ऑपरेटर की जान बच गई, अन्यथा अनहोनी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता था। इसी तरह का मामला पूर्व में फर्नेस-4 में हो चुका है, जिसमे एक व्यक्ति की जान चली गई थी।
लिफ्ट जमीन से 62 मीटर ऊपर गई। 6 मंजिल तक नॉर्मल गई। इसके बाद बाद 9 मंजिल तक अनियंत्रित होकर तेजी से लिफ्ट ऊपर गई। लेकिन टकराने का कोई निशान नहीं दिख रहा है। जांच की जा रही है। लिफ्ट काउंटर वेट से अलग हो गया, जिसके चलते लिफ्ट तेजी से ऊपर चली गई। काउंटर वेट नीचे आता है तो लिफ्ट ऊपर जाती है। काउंटर वेट तेजी से नीचे गिर गया। कर्मचारियों और अधिकारियों ने खुद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन उसे पहुंचने में 20 मिनट से ज्यादा का समय लग गया। इस बीच कार्मिकों ने सक्रियता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन किया। लिफ्ट का दरवाजा भी ऊपर चला गया था। इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हुई। वहां शीट लगी थी। बाहर से शीट तोड़कर अंदर से हथौड़ा मरवाया गया। इसके बाद शीट बाहर निकली। फिर मजदूर को किसी तरह खींचकर बाहर निकालने में कामयाबी मिल सकी।