ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के लपेटे में पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ईपीएफओ, पढ़िए

  • पेंशनभोगियों ने सोशल मीडिया पर मन की बात लिखी। कहा-EPS-95 पेंशनर्स के प्रति सरकार संवेदनशील नहीं दिखती हैं।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation (EPFO)) और मोदी सरकार (Modi Govt) को लेकर पेंशनभोगी भड़के हुए हैं। भड़कने की बात भी है, क्योंकि पेंशनर्स 1000 रुपए न्यूनतम पेंशन को 7500 रुपए करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर मन की बात की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट ने 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बचाया लाखों रुपए

पेंशनभोगी Rajendra P. Srivastava ने लिखा-श्रम मंत्री का आश्वासन है। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी वादा करके आज तक कुछ नहीं किए। आज भी वो प्रधानमंत्री हैं। सरकार इनहीं की है। ये ही मुखिया हैं और वित्त मंत्री सीतारमण हैं, जो EPS-95 पेंशनर्स  (EPS 95 Pensioners) के प्रति संवेदनशील नहीं दिखती हैं। राजा राम जाने…जय श्री राम, एनएसी जिन्दाबाद…।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के समर्थन में विपक्ष के सांसद आए सामने, कहा-न चैन से सोएंगे और एनडीए सरकार-ईपीएफओ को सोने देंगे

Kanupuru Ramesh Prasad ने भी कमेंट करते हुए लिखा-मुझे लगता है कि हमारे नेता पिछले एक दशक से पेंशन में बढ़ोतरी के लिए आवाज़ उठा रहे हैं। चुने हुए संसद नेताओं द्वारा हमारी बात सुनने के लिए भगवान का शुक्रिया।

मुझे उम्मीद है कि अगर भगवान उन्हें जीने दें, तो वास्तविक सेवानिवृत्त लोगों तक पहुँचने में एक और दशक लगेगा। वैसे भी हमारे मजबूत नेताओं को मनाने के लिए आपके ईमानदार प्रयासों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

ये खबर भी पढ़ें: बाप रे! URM में  समस्याओं का पिटारा, गड्ढे में सड़क और क्या-क्या बताएं CGM साहब

जॉन सी. सानंदम भी कमेंट करने वालों में शामिल थे। उन्होंने कहा-भारत सरकार को कई याचिकाएँ दी गईं, जिसमें कई सालों तक इंतज़ार करने के बाद भी पेंशन बढ़ाने की बात कही गई, लेकिन पेंशनरों के लिए कुछ नहीं किया गया। क्या कारण है?

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे लाइन, प्लेटफॉर्म, ट्रेनों में रील बनाने वाले सावधान, RPF कर रही गिरफ्तार, UP में यू-ट्यूबर को भेजा जेल

कई बुजुर्ग पेंशनभोगी वेतन वृद्धि पाने के इंतज़ार में ही मर गए। जीवनयापन की लागत बहुत ज़्यादा हो गई है, लेकिन उन्हें बहुत कम पेंशन मिलती है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस स्थिति में हमारी मदद करें और 2024 में पेंशन बढ़ाएं। प्रसाद राव का कहना है कि लंबे समय से लंबित ईपीएफ पेंशनरों की पेंशन समस्याओं को संसद सत्र में उठाया गया। धन्यवाद सर…।

ये खबर भी पढ़ें: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड: बिक्रम घोष ने 3 महीने के लिए संभाला डायरेक्टर पर्सनल का कामकाज