SAIL BSL की मेघाहातुबुरू आयरन ओर माइंस को सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज के लिए 5 स्टार रेटिंग

  • सेल-बीएसएल के झारखंड खान समूह में निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने बधाई दी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस, खान मंत्रालय, भारत सरकार (Indian Bureau of Mines, Ministry of Mines, Government of India) द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए सामुदायिक कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबल माइनिंग (Community Welfare, Environmental Protection and Sustainable Mining) के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सेल-बीएसएल की मेघाहातुबुरू आयरन ओर माइन्स (MIOM) को 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: फरियाद लेकर पहुंचीं बहनों ने सीएम विष्णु देव साय को बांधी राखी, अनुकंपा नियुक्ति के रूप में रक्षाबंधन का तोहफा…

यह पुरस्कार समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जहां कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी (Minister of Coal and Mines G. Kishan Reddy) और कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे (Minister of State for Coal and Mines Satish Chandra Dubey) ने मेघाहातुबुरू आयरन ओर माइन्स को अवॉर्ड प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ न्यूज: महतारी वंदन के पैसों से इस बार बहनें मनाएंगी रक्षाबंधन

मेघाहातुबुरू आयरन ओर माइन्स का प्रतिनिधित्व कर रहे आरपी. सेल्वम (सीजीएम, माइंस) एस.के. सिंह (महाप्रबंधक, माइंस), और हीना प्रवीण (सहायक महाप्रबंधक, (ई & एल, माइंस) ने माननीय मंत्री से यह अवार्ड प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट सामूहिक दुर्घटना बीमा का नवीकरण, 2390 रुपए प्रीमियम

उल्लेखनीय है कि सेल-बीएसएल के झारखंड खान समूह में निदेशक प्रभारी बीके तिवारी एवं अधिशासी निदेशक (माइंस), जयदीप दासगुप्ता के नेतृत्व में सुरक्षित और सस्टेनेबल खनन प्रथाओं के लिए कई नए पहल किए जा रहे हैं जिन्हें विभिन्न मंचों से मान्यता भी मिल रही है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर: भ्रष्टाचार के आरोप में सरपंच बर्खास्त, 6 साल तक नहीं लड़ सकते चुनाव