चेयरमैन इंटरव्यू में सेल से 5, मॉयल-एनएमडीसी से 1-1 दावेदार थे। Steel Authority of India Limited को अब नया चेयरमैन मिल गया है।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के नए चेयरमैन को लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। Bokaro Steel Plant के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाशको सेल का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। पीईएसबी ने बुधवार शाम 4 से 6 बजे तक इंटरव्यू लिया। इसके बाद रिजल्ट घोषित कर दिया है।
सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता, बोकारो के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश, दुर्गापुर के डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह, सेल के डायरेक्टर कामर्शियल वीएस चक्रवर्ती, रांची से ईडी जगदीश अरोड़ा, मॉयल लिमिटेड के निदेशक (वित्त) राकेश तुमाने और एनएमडीसी लिमिटेड के निदेशक (वित्त) अमिताभ मुखर्जी का इंटरव्यू लिया। कड़े मुकाबले के बाद आखिरकार अमरेंदु प्रकाश का चयन कर लिया गया है। जबकि रेस में बीएससपी के डीआइसी अनिर्बान दासगुप्ता, डीएसपी के बीपी सिंह आगे माने जा रहे थे।
मौजूदा चेयरमैन सोमा मंडल (Soma Mandal) 30 अप्रैल को रिटायर हो रही हैं। लेकिन, चयनित चेयरमैन के नाम पर कैबिनेट की मुहर लगने में दो से तीन माह का वक्त लग सकता है। इस बीच किसी आइएएस के जरिए सेल का कामकाज कराया जाएगा।
इंटरव्यू में ये हुए थे शामिल
अनिर्बान दासगुप्ता: निदेशक प्रभारी भिलाई स्टील प्लांट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)।
अमरेंदु प्रकाश: निदेशक प्रभारी (बोकारो स्टील प्लांट), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)।
विजेंद्र श्रीनिवास चक्रवर्ती: निदेशक (वाणिज्यिक), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
बृजेंद्र प्रताप सिंह: निदेशक प्रभारी (बर्नपुर और दुर्गापुर इस्पात संयंत्र), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)।
जगदीश अरोड़ा: ईडी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
राकेश तुमाने: निदेशक (वित्त), मॉयल लिमिटेड
अमिताभ मुखर्जी: निदेशक (वित्त), एनएमडीसी लिमिटेड
अशोक कुमार वर्मा: भारतीय रेलवे
यतेंद्र कुमार: इंडियन रेलवे