भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, भ्रष्टाचार के खंबे से टकराकर कर्मचारी जख्मी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट में हादसा हो गया है। ड्यूटी से घर जाते समय प्लांट के अंदर ही लोहे के पोल में बाइक सवार कर्मचारी टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मेन मेडिकल पोस्ट पर प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

बीएसपी में सेकंड शिफ्ट ड्यूटी करने के बाद मेन गेट से बाहर निकलने के लिए कर्मचारी एक्टिवा से आ रहा था, जो दुर्घटना की चपेट में आ गया। तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से मेन मेडिकल पोस्ट में लाया गया है, जहां उपचार किया जा रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया जाएगा। घायल कर्मचारी फोर्ज शॉप का बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशन फंड का कॉर्पस तेजी से बढ़ा, लेकिन ईपीएस 95 पेंशन नहीं, लोकसभा में फंसी सरकार

संयंत्र के अंदर से बाहर निकलते समय मुख्य सड़क के बगल में एक सर्विस लेन है। इसी लेन पर भ्रष्टाचार की होर्डिंग लगाई गई है, जिसके पोल से कर्मचारी टकराकर जख्मी हो गया। बगल में अलग आठ फीट चौड़ी सड़क है, जिससे कर्मचारी अपनी एक्टिवा से बाइक वाले गेट से निकलने के लिए आगे बढ़ा था।

ये खबर भी पढ़ें: कोविड 19 से मृत व्यक्ति के घर वालों को मिलेगा पैसा, सरकार ने जारी किया 1 करोड़ 7 लाख, ये है जिलेवार आंकड़ा

दोनों तरफ के आठ फीट वाली सड़क में बड़े बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं, जिसके एक तरफ के होर्डिंग में लिखा है रिश्वत बर्दाश्त नहीं और नीचे बड़े लोहे के खम्भे है। दूसरी तरफ सेल का सालाना आउटकम लिखा होर्डिंग है। इसी होर्डिंग के खम्भे से कर्मचारी टकरा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बंधु मजदूरों, भीख मांगने वाले और हाशिए पर रखे व्यक्तियों के लिए 3 लाख तक की स्कीम, उठाइए फायदा

बीएसपी सेफ्टी डिपार्टमेंट ध्यान दे, पोल हटाए

वहीं, बीएसपी कर्मचारियों का कहना है कि बायोमेट्रिक की वजह से इस वक्त काफी अफरा-तफरी का माहौल है। ऐसे में हर किसी को बहुत संभलकर वाहन चलाना है। दूसरी ओर बीएसपी के सेफ्टी डिपार्टमेंट को भी ध्यान देना है कि रास्ते पर इस तरह के पोल लगाने से कहीं न कहीं एक्सीडेंट भी होते हैं। इसलिए इस पोल को तत्काल हटाने की जरूरत है। ताकि आगे इस तरह का हादसा न हो सके।