कृषि और ग्रामीण मजदूरों का Consumer Price Index जारी, इतनी वृद्धि

  • जून, 2024 के दौरान सीपीआई-एएल के लिए यही आंकड़े 7.02% और सीपीआई-आरएल के लिए 7.04% रहे थे।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कृषि मजदूरों (सीपीआई-एएल) और ग्रामीण मजदूरों (सीपीआई-आरएल) (आधार: 1986-87=100) के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) में जुलाई 2024 के दौरान 10-10 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई, जो क्रमशः 1290 और 1302 के स्तर पर पहुंच गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में हेरोइन का नशा, पुलिस ने 6 ग्राम हेरोइन संग सौदागर को दबोचा

इस महीने के लिए सीपीआई-एएल (CPI – AL) और सीपीआई-आरएल (CPI – RL) पर आधारित साल-दर-साल मुद्रास्फीति दर 6.17% और 6.20% दर्ज की गई, जबकि जुलाई, 2023 में यह 7.43% और 7.26% रही थी। जून, 2024 के दौरान सीपीआई-एएल के लिए यही आंकड़े 7.02% और सीपीआई-आरएल के लिए 7.04% रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में ऊर्जा स्थल पार्क, ओपन जिम में कर्मचारी बनाएंगे सेहत

https://suchnaji.com/wp-content/uploads/2024/10/image001W17N.png https://suchnaji.com/wp-content/uploads/2024/10/image002Z30Y.png

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में ऊर्जा स्थल पार्क, ओपन जिम में कर्मचारी बनाएंगे सेहत

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य एवं समूहवार):

 

समूहकृषि मजदूरग्रामीण मजदूर
जून, 2024जुलाई, 2024जून, 2024जुलाई, 2024
समान्य सूचकांक1280129012921302
खाद्य1220123212271240
पान, सुपारी आदि2060206120702071
ईंधन और प्रकाश1342134913331340
वस्त्र, बिस्तर और जूते1300130513611365
विविध1343135013441351

 

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: मजदूर की मौत पर हंगामा, नहीं हो सका पोस्टमार्टम

https://suchnaji.com/wp-content/uploads/2024/10/image003GIAP.png https://suchnaji.com/wp-content/uploads/2024/10/image004KK30.png

ये खबर भी पढ़ें: मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान, कटी लाश पर से गुजरी कई ट्रेनें

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें