- -छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता का बड़ा आरोप। भाजपा की डबल इंजन सरकार को घेरा।
- -सरकार BJP सांसद की बातों को भी नहीं दे रही महत्व
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (CG PCC) की प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की डबल इंजन सरकार में निरंतर ट्रेनें रद्द हो रही है। विशेषकर त्यौहारी सीजन (Festive season) में ट्रेनें रद्द (Train Canceled) करना BJP की एक परम्परा बन चुकी हैं। साल भर से महिलाएं तीजा पर्व का इंतेजार करती हैं। तीज-त्यौहार में महिलाएं अपने मायके जाती हैं। BJP सरकार में तीजा के वक्त फिर से 15 ट्रेन कैंसल कर दिया गया हैं।
साथ ही मनमाने ढंग से ट्रेनों के रूट भी बदल दिए जाते हैं, जिनके कारण महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। मध्यम वर्गीय परिवार के लिए आवागमन का सबसे अच्छा और सस्ता साधन रेल होता हैं। तीजा पर्व के सप्ताह भर पहले आने और जाने की टिकटों की बुकिंग करवा ली जाती हैं। मगर BJP सरकार के फेलवर नीति के चलते तीज त्यौहार में रेल कैंसल (Train Cancle) कर दिया जाता हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता वंदना राजपूत ने बताया कि रायपुर लोकसभा के सांसद (MP) बृजमोहन अग्रवाल की बातों को दरकिनार कर दिया गया। पहली बार BJP सांसद ने रेल से संबंधित दिक्कतों का उल्लेक संसद में किया था, मगर अपनी ही पार्टी के सांसद की बातों को ही दरकिनार कर दिया गया हैं।
भाजपा सरकार में महंगाई से सभी वर्ग त्रस्त हैं। प्राइवेट गाड़ी करके आवाजाही कर पाना मध्यम वर्गीय परिवार के लिए एक सपना है, क्योंकि बेलगाम महंगाई से सिर्फ ट्रेन ही साधन होता हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार धीरे-धीरे ट्रेनों के परिचालन को बंद करने का षड्यंत्र रच रही हैं। उसके बाद रेलवे को भी अंबानी को बेच दिया जाएगा। BJP के नेताओं को मध्यम वर्गीय और गरीबों से इतनी नफरत क्यों हैं ?
ये खबर भी पढ़ें: MLA और नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध, हाथों में मशाल लेकर निकले युवा कांग्रेसी
महिलाएं तीजा के त्यौहार में अपने मायके रेल के निरंतर कैंसल होने के कारण जा नहीं पा रही हैं। इतनी तानाशाहीपूर्ण रवैया किसी सरकार के लिए अच्छा नहीं हैं। मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार की महिलाओं की खुशियों को भी ध्यान में रखना चाहिए।