Suchnaji

Job News: 198 पदों के लिए प्लेसमेंट, 14 दिसंबर को यहां आइए

Job News: 198 पदों के लिए प्लेसमेंट, 14 दिसंबर को यहां आइए
  • इधर- कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने 18 दिसम्बर गुरु घासीदास जयंती पर जिले के सभी मदिरा दुकानों के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। आदर्श शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (Model Government Industrial Training Institute) जी.ई. रोड पावरहाउस भिलाई में 14 दिसम्बर को कंपनी, उद्योग द्वारा अभ्यर्थीयों के लिए प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बायोमेट्रिक पर गृह मंत्रालय का नाम आते ही BJP-BSP वर्कर्स यूनियन तिलमिलाई, कहा-लोकसभा में नुकसान पहुंचाने की तैयारी

प्लेसमेंट में आहुजा ऑटोमोबाईल (अशोक लिलेंड), शिवालिक इंजीनियरिंग प्रा. लिमिटेड भिलाई, कार प्लैनेट इंटरप्राईजेस रायपुर (जीप) एवं  अर्थफेरो प्राईवेट लिमिटेड व्यवसायों के लिए 198 पद रिक्त हैं।

आदर्श शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई के प्राचार्य टी.एस. तवंर के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : बॉलीवुड के खलनायक रज़ा मुराद पहुंचे सेक्टर-9 हॉस्पिटल, हुआ एक्स-रे, सेल्फी लेने वालों का मजमा

इधर-18 दिसंबर शुष्क दिवस घोषित

दुर्ग। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा (Durg. Collector Pushpendra Kumar Meena) ने 18 दिसम्बर गुरु घासीदास जयंती पर जिले के सभी मदिरा दुकानों के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। 18 दिसम्बर 2023 गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लायसेंस अर्थात सी एस.-2 (घघ), सी.एस.-2(घघ कम्पोजिट), एफ.एल.-1 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ कम्पोजिट) एफ. एल. 3 (होटल बार), एफ.एल.-3 (क), एफ.एल.-3 (ग), एफ.एल. 4 (असैनिक विनोद गृह), एफ.एल.4ए (व्यवसायिक क्लब), एफ.एल. 7/8 (सैनिक कैंटीन), भाण्डागार भिलाई को पूर्णतः बन्द रखे जाने हेतु आदेशित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Boakro Steel Plant: खदान और प्लांट के 9 अफसरों को मिला एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड

संबंधित वृत्त आबकारी उपनिरीक्षक उक्त दिनांक को अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में उपस्थित रहकर सुनिश्चत करेंगे कि प्रभार क्षेत्र की सभी प्रकार की मदिरा दुकानें 17 दिसंबर 2023 को समयावधि पश्चात बंद हो जाए। 18 दिसंबर 2023 को न तो मदिरा का विक्रय हो और न ही किसी भी प्रकार से मदिरा का Transaction हो। आदेश का कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन गुड न्यूज: मद्रास हाईकोर्ट के आदेश से 2014 से पहले रिटायर्ड की बढ़ी उम्मीद, EPFO फंसा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117