सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से ब्रेकिंग न्यूज आ रही है। जिले में स्थित प्रदेश के बड़े शहरों में शुमार भिलाई में बड़ा एक्शन हुआ है। यहां प्रशासन बड़ी कार्रवाई कर रही है। एक बार भी भिलाई में बुलडोजर कार्रवाई हो रही है। शहर के इस व्यस्ततम इलाके में प्रशासन की टीम बुलडोजर से कार्रवाई कर रही है। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान और अधिकारी मौजूद है। साथ ही प्रशासन के लोग भी दल-बल के साथ मौके पर डटे हुए है।
भिलाई नगर निगम (Bhilai Nagar Nigam) ने अवैध कब्जे पर फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के नंदिनी रोड स्थित करुणा हॉस्पिटल (Karuna Hospital) के थोड़ा पहले बिल्डिंग मटेरियल (Building Material) की दुकान से लेकर निकटतम होटल, शीतला कॉम्प्लेक्स, नंदनी रोड के लेफ्ट साइड सब्जी मंडी के आगे पुराना रोजगार कार्यालय तक कार्रवाई की जारी है।
ये खबर भी पढ़ें: Big News : भिलाई में चला बुलडोजर, प्रशासन का बड़ा एक्शन, देखिए कहां हुई कार्रवाई
यह जानाकरी भिलाई नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि आज यानी शुक्रवार सुबह नंदिनी रोड में तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है। यहां अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई निगम प्रशासन द्वारा सुबह से की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 35 से ज्यादा व्यापारियों को भिलाई नगर निगम प्रशासन (Bhilai Municipal Corporation Administration) के द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण को स्वत: नहीं हटाने वाले दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इसमें कपड़े की दुकान से लेकर, चाय दुकान, गुपचुप दुकान, दीया कलश की दुकान सहित फल की दुकानें शामिल थी। निगम प्रशासन ने बताया कि ऐसे दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जो लंबे समय से सड़क को कब्जा कर व्यापार कर रहे थे।