- भविष्य में नयी उपलब्धियां हासिल करने के लिए किया प्रोत्साहित।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट (SAIL Refractory Unit) ने भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-III विभाग में स्टील लैडल लाइफ में एक नया कीर्तिमान दर्ज किया है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के मंच पर कवियों का जमघट, हास्य व्यंग से सब लोटपोट
जानिए नई उपलब्धि क्या है
इस अभियान में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (Steel Melting Shop – 3) के लैडल क्रमांक-9 में अब तक की सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट (SAIL Refractory Unit) की सर्वाधिक 100 हीट लेकर एक नया कीर्तिमान रचा गया। स्टील लैडल सेट की आपूर्ति ‘सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट’ द्वारा की गई।
18 अगस्त 2024 को लैडल की कैपिटल रिपेयर की गयी थी। इसके पश्चात् 20 सितम्बर, 2024 को लैडल में पहला हीट लिया गया था। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने कहा कि यह महत्वपूर्ण उपलब्धि , ” सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट, रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग और स्टील मेल्टिंग शॉप- III के समर्पित और समन्वित प्रयासों के कारण संभव हो पाई है। यह सेल बिरादरी के लिए बड़े गौरव की बात है कि उन्ही की एक इकाई “सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट” ने यह कीर्तिमान रचा।”
मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल के मार्गदर्शन में…
सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट भिलाई (SAIL Refractory Unit Bhilai) के मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल के मार्गदर्शन में सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट टीम एवं रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग ने ज़रूरत के अनुसार लैडल के विभिन्न जोन की मरम्मत की और स्टील लैडल के रिकॉर्ड लाइनिंग जीवन को प्राप्त करने के लिए अत्यधिक सावधानी के साथ लैडल की निगरानी की।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL 52 Annual General Meeting: चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने शेयरधारकों से कही ये बात
इस प्रयास ने बढ़ी हुई लैडल उपलब्धता और बेहतर उत्पादकता के अमूर्त लाभों को सुनिश्चित किया। यह प्रयास उद्यमशील सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट समूह द्वारा सेल संयंत्रों के उत्पादन की लागत को कम करने और तकनीकी-अर्थशास्त्र को और बेहतर बनाने के लिए की जा रही कई पहलों में से एक है।
भविष्य में नयी उपलब्धियां हासिल करने के लिए किया प्रोत्साहित
इस कीर्तिमान को प्राप्त करने के लिए कार्यपालक निदेशक (सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट) पीके रथ ने सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट बिरादरी कि भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में नयी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।
ये खबर भी पढ़ें: Employment Linked Incentive: ईपीएफओ से बड़ी खबर, पढ़िए डिटेल