Chhattisgarh Breaking : रायपुर-भिलाई NH पर ऑयल टैंकर पल्टा, हाइवे में फैला ऑयल, गाड़ियों के पहिए थमे

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इस वक्त छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश की राजधानी और राज्य के प्रमुख शहरों में शामिल दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव को जोड़ने वाले हाइवे में बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। भिलाई-3 पुलिस ने फिलहाल मोर्चा संभाल लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के मंच पर कवियों का जमघट, हास्य व्यंग से सब लोटपोट

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई से रायपुर नेशनल हाइवे क्रमांक 53 (NH-53) पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बड़ा हादसा हो गया। हाइवे से गुजर रही ऑयल टैंकर का टायर फट गया। टायर फटने से अनियंत्रित टैंकर बेकाबू हो गई और पलट गई। टैंकर के पलट जाने से इसमें भरा ऑयल सड़क में गिरा और हाइवे में बुरी तरह से फैल गया। इससे हाइवे से गुजर रही गाड़ियां भी स्लीप होने लगी। मामले की जानकारी मिलते ही भिलाई-3 पुलिस ने मोर्चा संभाला।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट-कोंकण रेलवे: BSP, BSL, RSP, DSP, ISP को मिला वैगनों के संचालन का मंत्र

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब दुर्ग से राजधानी रायपुर की ओर ऑयल ट्रैंकर (Oil Tanker) जा रही थी। जब रात में खाली रोड होने की वजह से टैंकर स्पीड में थी और अचानक इसका टायर फट गया। टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया में बोनस पहुंच रहा 1 लाख के नजदीक, SAIL में 25 हजार तक अटका, बोकारो BAKS दे रहा झटका

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना चरोदा में रेल नगर के निकट हुआ है। टैंकर पलट जाने के बाद इसका ड्राइवर घटना स्थल से फरार गया। ऑयल के हाइवे में फैसने की जानकारी मिलते ही भिलाई-3 पुलिस ने मोर्चा संभाला और गाड़ियों को सर्विस लेन की ओर डायवर्ट किया। साथ ही भारी ट्रैफिक जाम के बाद भारी वाहनों और छोटी गाड़ियों को रवाना किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL 52 Annual General Meeting: चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने शेयरधारकों से कही ये बात