औद्योगिक श्रमिकों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक कितना बढ़ा, पढ़िए

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। श्रम ब्यूरो, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय (Labour Bureau, Ministry of Labour and Employment) से संबंधित कार्यालय द्वारा हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का संकलन देश में फैले हुए 88 महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा मूल्यों के आधार पर किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस 2024: Bhilai Steel Plant का सियान सदन मानवता का मंदिर, भोजन से जुड़ी है पूर्व CEO एम.रवि की यादें

अगस्त, 2024 के लिए सूचकांक इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया जा रहा है। अगस्त, 2024 का अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक श्रमिक) 0.1 अंक घटकर 142.6 (एक सौ बयालीस दशमलव छः) अंकों के स्तर पर संकलित हुआ। अगस्त, 2024 के लिए मुद्रास्फीति दर अगस्त, 2023 के 6.91% की तुलना में 2.44% रही।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस पर ये है CITU और BMS का स्टैंड, पढ़िए डिटेल

 

      अखिल-भारत समूह-वार सूचकांक : जुलाई, 2024 एवं अगस्त, 2024:
क्र. सं.समूह    जुलाई, 2024अगस्त, 2024
Iखाद्य एवं पेय150.4149.7
IIपान, सुपारी, तंबाकू एवं नशीले पदार्थ162.0161.9
IIIकपड़े एवं जूते144.4145.0
IVआवास131.6131.6
Vईंधन एवं प्रकाश148.8148.9
VIविविध136.6136.9
 सामान्य सूचकांक142.7142.6