Rourkela Steel Plant: आग और गैस के बीच से घायलों को निकाल लाए…!

  • अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा इस तरह के मॉक फायर और सुरक्षा ड्रिल का आयोजन किया जाता है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला स्टील प्लांट में आग और अफरातफरी की तस्वीरें आपको डरा सकती हैं। पल भर के लिए आप बेचैन हो सकते हैं। बावजूद, आपको यह तस्वीर गौर से देखनी चाहिए, ताकि आप भी सबक ले सकें। हादसों को रोकने में मददगार साबित हो सकें। कहीं आपके आसपास अगर, असुरक्षित कार्य हो रहा है तो यह तस्वीर आपको रोकने-टोकने का जज्बा पैदा कर सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: CITU वाले SAIL चेयरमैन से ये क्या-क्या बोलकर चले आए, पढ़ें पूरी खबर

राउरकेला इस्पात संयंत्र के सिलिकॉन स्टील मिल में दहशत वाली फोटो ली गई। यह खूब वायरल भी हो रही है। मामला यह है कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आर.एस.पी.) के सिलिकन स्टील मिल में अग्निशमन और बचाव पर मॉक ड्रिल किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  रेल पटरी संग सभी स्टील प्रोडक्ट की क्वालिटी सुधारेगा विश्वस्तरीय रोलिंग मिल लैब, SAIL चेयरमैन ने किया राष्ट्र को समर्पित

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल-1, सी.आर.एम, एस.एस.एम, पी.पी एवं आर.एस) सुब्रत कुमार, महाप्रबंधक प्रभारी (सीआरएम) निहार रंजन दास, महाप्रबंधक प्रभारी (सिलिकॉन स्टील मिल) चित्तरंजन मिश्र और महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवा) जे.बी. पटनायक के साथ-साथ कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

जागरुकता कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों को विभिन्न अग्निशमन और बचाव तकनीकों के साथ-साथ विभिन्न अग्निशमन उपकरणों के उपयोग और प्रयोग के बारे में बताया गया। अग्निशमन सेवा के महाप्रबंधक जेबी. पटनायक के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा टीम ने प्रदर्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें: चेयरमैन सोमा मंडल से इंटक की मांग, DIC बोले-650 स्क्वायर फीट आवास को लाइसेंस पर देने का फैसला जल्द

उल्लेखनीय है कि किसी भी घटना से निपटने के लिए उच्च स्तर की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर आर.एस.पी. की विभिन्न इकाइयों में अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा इस तरह के मॉक फायर और सुरक्षा ड्रिल का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक, अग्निशमन सेवाएं एस. साहू द्वारा किया गया।