जिंदल ग्रुप की एमिरेट्स चेयरपर्सन सावित्री जिंदल हरियाणा के हिसार में निर्दलीय जीतीं, रायगढ़ JSPL में जश्न

  • हरियाणा के हिसार विधानसभा चुनाव में सावित्री देवी जिंदल जीतीं।
  • सावित्री देवी जिंदल की जीत पर रायगढ़ में मना जश्न
  • जेएसपी परिसर में मनाई गई खुशियां।
  • जेएसपी परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में हुए शामिल।

सूचनाजी न्यूज, रायगढ़। हरियाणा के हिसार विधानसभा चुनाव में सावित्री देवी जिंदल की ऐतिहासिक जीत पर जिंदल स्टील एंड पॉवर (Jindal Steel and Power) में खुशियां मनाई गईं। ढोल-ताशों के साथ आतिशबाजी करते हुए मिठाइयां बांटकर जीत का जश्न मना। इसमें जेएसपी परिवार के सदस्यों के साथ ही आसपास के क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Jindal Group's Emirates Chairperson Savitri Jindal wins as independent in Hisar, Haryana, celebrations at Raigarh JSPL

ये खबर भी पढ़ें: शिवकुमार यादव की बातों को सुनते रह गए कोयला मंत्री, चेयरमैन-सीएमडी भी हैरान

जिंदल ग्रुप की एमिरेट्स चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने हिसार विधानसभा सीट से 19,000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। 3.59 लाख करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BIG NEWS: राउरकेला स्टील प्लांट में आ रही कोक आवेन बैटरी-7, L&T और जर्मन कंपनी से समझौता

ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन एमिरेट्स सावित्री देवी जिंदल ने हरियाणा के हिसार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उन्हें क्षेत्र की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को उन्होंने करीब 19 हजार मतों से हरा दिया।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2024-25: भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल से सितंबर के बीच दनादन बनाए रिकॉर्ड

जैसे ही इस जीत की सूचना मिली, जिंदल स्टील एंड पॉवर (Jindal Steel and Power) परिसर में जश्न शुरू हो गया। परिसर के मुख्य द्वार के पास कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी जमा हो गए। यहां ढोल-ताशों की धुन पर नाचकर सभी ने अपनी खुशियां जाहिर कीं।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2024-25: भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल से सितंबर के बीच दनादन बनाए रिकॉर्ड

साथ ही आतिशबाजी भी की गई। सभी कर्मचारियों, श्रमिकों एवं आसपास के सभी लोगों को मिष्ठान्न वितरण किया गया। जीत की इस खुशी में संयंत्र के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय सहित सभी विभागों के प्रमुख शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने खोला पिटारा, नितिन गडकरी बने साक्षी, पढ़िए डिटेल