EPFO से ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर पर बड़ी खबर, नौकरी के साथ रहेगा पैसा भी

  • Employees’ Provident Fund Organisation-EPFO ने पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए Automatic Fund Transfer की सुविधा शुरू की है।
  • अब अकाउंट होल्डर्स को नौकरी बदलने पर मैनुअल तरीके से PF ट्रांसफर के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।

सूचनाजी न्यूज, नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation-EPFO) की यह खबर आपके लिए काफी कारगर साबित होने वाली है। आप अगर, नौकरी छोड़ने वाले हैं या कहीं दूसरी नौकरी ज्वाइन करने जा रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़िए। ईपीएफओ के सदस्यों को नौकरी छोड़ने या दूसरी कंपनी से जुड़ने पर अपना पीएफ एकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए अब कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सरकारी दफ्तरों के लिए भागदौड़ से छुटकारा मिल गया है। अब का ईपीएफ एकाउंट ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: मेरे वोट से मेरी पेंशन नहीं, मेरे वोट से तुम्हारी पेंशन क्योंअब इससे आगे क्या?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-EPFO की ऑटोमेटिक EPF अकाउंट ट्रांसफर सेवा (Automatic EPF Account Transfer Service) ने कर्मचारियों के लिए नौकरी छोड़ने या ज्वाइन करने के बाद एकाउंट को लेकर होने वाली प्रक्रिया को आसान बना दिया है। अगर, आप भी जल्द ही कोई नई नौकरी जॉइन करने वाले हैं, तो सुनिश्चित करें कि इस सर्विस का पूरा फायदा उठाने के लिए आपका UAN अप-टू-डेट हो और केवाईसी डिटेल से लिंक हो।

ये खबर भी पढ़ें: रिटायर्ड अधिकारियों ने सुनाई संघर्ष की गाथा, BSP OA ने दी विदाई

नौकरी बदलने पर जहां नया रोल नई सैलरी आपको लुभाती हैं ,वहीं PF का पैसा ट्रांसफर कराना भी होता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation-EPFO) ने पीएफ अकाउंट होल्डर्स (EPF Account Holder) के लिए ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर (Automatic Fund Transfer) की सुविधा शुरू की है। इसलिए अब अकाउंट होल्डर्स को नौकरी बदलने पर मैनुअल तरीके से PF ट्रांसफर के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें: ESIC, श्रम सुधारों, ई-श्रम-असंगठित श्रमिकों पर सरकार की बड़ी तैयारी

इम्प्लायर को फॉर्म भरने की जरूरत नहीं

EPFO की नई सेवा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इम्प्लायर को अब किसी तरह का फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। ऑटोमैटिक EPF अकाउंट ट्रांसफर फैसिलिटी के जरिए आपका EPF बैलेंस एक एम्प्लॉयर से दूसरे एम्प्लॉयर तक बिना कोई फॉर्म भरे या कागजी कार्रवाई किए आसानी से चला जाएगा। SMS या email नोटिफिकेशन के जरिए आपको ट्रांसफर स्टेटस के बारे में जानकारी भी हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : मंदिरों में सफाई अभियान चलाएगा अल्पसंख्यक मोर्चा, दुर्ग आए राष्ट्रीय पदाधिकारी ने दी जानकारी

ईपीएफओ की सेवा EPF ऑटोमेटिक ट्रांसफर फैसिलिटी के बारे में जानिए

वर्तमान में जहां आप नौकरी कर रहे हैं। इसे छोड़ने के बाद जहां नई सेवा शुरू करेंगे, उस इम्प्लायर के पास आपका पीएफ एकाउंट ट्रांसफर करने का मौका EPF ऑटोमेटिक ट्रांसफर फैसिलिटी से मिल रहा है। नए एम्प्लॉयर तक EPF बैलेंस को सीमलेस तरीके से ट्रांसफर कर दिया जाता है। अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number-UAN) को अपने नए एम्प्लॉयर से लिंक करते हैं तो ट्रांसफर की प्रक्रिया खुद-ब-खुद हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव से पहले पेंशन 7500 न होने पर लाखों पेंशनभोगी भाजपा के खिलाफ करेंगे मतदान

इस तरह से काम करती है ऑटोमैटिक ट्रांसफर फैसिलिटी (How Does the Automatic Transfer Facility Work?)

-यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN): ईपीएफओ सदस्यों के पास UAN नंबर होता है। नौकरी बदलने पर यह नंबर नहीं बदलता है।

ये खबर भी पढ़ें: SECL कर्मचारियों में बंटेंगे बोनस के 3 अरब, 93,750 रुपए एक कोयला कर्मी का हिस्सा

-न्यू एम्प्लॉयर रजिस्ट्रेशन (New Employer Registration): आप अगर किसी नई कंपनी में सेवा देने जा रहे हैं तो एम्प्लॉयर EPFO पोर्टल पर अपने एस्टेब्लिशमेंट के तहत आपका UAN रजिस्टर करता है। यह प्रक्रिया ही आपकी नई एम्प्लॉयमेंट डिटेल को मौजूदा UAN से लिंक कर देता है। –

ऑटोमैटिक ट्रांसफर ट्रिगर: एक बार जब आपका नया नियोक्ता यानी एम्प्लॉयर आपका UAN रजिस्टर कर देता है, तो EPFO का सिस्टम ऑटोमैटिक तरीके से आपके EPF बैलेंस को आपके पिछले एम्प्लॉयर से मौजूदा एम्प्लॉयर में ट्रांसफर करना शुरू कर देता है।

ये खबर भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन के सहयोगियों का भ्रष्टाचार, ईपीएस 95 पेंशन पर मोदी सरकार लाचार, कौन जिम्मेदार

-SMS या ईमेल के जरिए जानकारी (Intimation via SMS or Email): ट्रांसफर रिक्वेस्ट शुरू होने के बाद, EPFO आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आपके UAN से लिंक ईमेल पर एक नोटिफिकेशन भेजता है, जो आपको ट्रांसफर की स्थिति के बारे में इन्फॉर्म करता है।

-सफल ट्रांसफर (Successful Transfer): आपके पुराने एम्प्लॉयर से EPF बैलेंस कुछ ही दिनों में आपके नए EPF अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500: लाख टके का सवाल क्या India गठबंधन मांग करेगा स्वीकार