Breaking News: हड़ताल पर केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त, SAIL प्रबंधन-NJCS यूनियनों की बैठक से पहला अपडेट

Breaking News First update from the meeting of SAIL management-NJCS unions with the Central Chief Labor Commissioner on strike
एनजेसीएस यूनियनों ने स्पष्ट रूप से बोल दिया है कि प्रबंधन लिखित में बात करे। वादा करके मुकर जाता है। लिखित वादे पर ही बात मानेंगे।
केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त ने सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियनों के साथ बैठक बुलाई।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के प्लांट और खदान में 28 अक्टूबर को हड़ताल है। बोनस, बकाया एरियर, इंक्रीमेंट आदि को लेकर एनजेसीएस यूनियनों ने एकजुटता दिखाई है। मामला को शांत करने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त ने सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियनों के साथ बैठक बुलाई। दिल्ली में शुक्रवार दोपहर सवा 3 बजे बैठक शुरू हुई, समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी रही।

यूनियन और प्रबंधन के प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त ने बैठक की। दोनों पक्षों की बातों को सुना। यूनियन की तरफ से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि एरियर, इंक्रीमेंट, बोनस आदि विषयों पर प्रबंधन को सकारात्मक बोलना होगा। लिखित में वादा करना होगा कि भुगतान कब करेंगे। वरना हड़ताल होगी। काफी देर तक संयुक्त रूप से चर्चा होती रही।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO के पास फंड की कमी नहीं, हां में हां मिलाने वाले हैं ईपीएफओ ट्रस्टी

इसके बाद प्रबंधन और यूनियन नेताओं के बीच अलग से बैठक हुई। यही बात दोहराई गई। बातचीत का दौरा साढ़े 6 बजे तक जारी रहा। सीटू से ललित मोहन मिश्र, इंटक बर्नपुर से हरजित सिंह, एटक से विद्यासागर गिरी, बीएमएस बर्नपुर से संजीत बनर्जी, एचएमएस से एसडी त्यागी बैठक में शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों के पास खुश होने के लिए कुछ भी नहीं…